Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस पर देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. कर्तव्य पथ पर एयरफोर्स के जवानों अद्भुत करतब दिखाए. एयरफोर्स के जवानों ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आसमान में बाज, प्रचंड और रक्षक समेत कई तरह के फॉर्मेशन बनाए. इस दौरान कर्तव्य पथ पर जब आसमान में एयरफॉर्स के जवानों ने वज्रांग फॉर्मेशन बनाया तो लोग हैरानी के साथ देखते रह गए. वायुसेना जवानों की ओर से किए गए इस कमाल का एक वीडियो भी सामने आया है.
जरूर पढ़ें: Republic Day: Army Dogs ने दिखाए गजब के करतब, बंद आंखों से रस्सियों पर चले, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
यहां देखें- वज्रांग फॉर्मेशन का वीडियो
जरूर पढ़ें: 76वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां, घुटनों तक बर्फ में सीमा की रक्षा कर रहे हिम योद्धा, Video देख करेंगे सलाम
भारतीय वायुसेना ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट पेश किया. आसमान को चीरते हुए फाइटर जेट्स को देखने के नजारा जोश से भर देने वाला था. इस बीच अचानक से गर्जना करते हुए 6 राइफेल फाइटर कर्तव्य पथ के ऊपर हवा में उड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं. अगले ही पल इन राफेल फाइटर जेट्स ने आसमान में वज्रांग फॉर्मेशन को प्रदर्शन किया. यह अद्भुत करतब देख दर्शक भारत माता की जय जयकार करने लगे. आसमान को चीरते राफेल फाइटर जेट्स की ताकत को देख उनका उत्साह डबल हो गया.
जरूर पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया ‘कुछ-कुछ होता है’ गाना, दिल को छू लेगा ये अद्भुत वीडियो
क्या है वज्रांग फॉर्मेशन?
गणतंत्र दिवस परेड या अन्य मौकों पर एयरफोर्स कई तरह की हवाईं कलाबाजियों का प्रदर्शन करती है. इनमें से एक वज्रांग फॉर्मेशन भी है. इसमें फ्लाईपास्ट के दौरान फाइटर जेट्स खास पैटर्न्स में उड़ान भरते हैं और आसमान में विशिष्ट संरचना बनाते हैं. इन्हीं को वज्रांग फॉर्मेशन कहते हैं. इस फॉर्मेशन में छह राफेल जेट शामिल होते हैं. यह वायुसेना की शक्ति और सटीकता का प्रतीक है.
जरूर पढ़ें: Ramalingam Murder Case: NIA को बड़ी कामयाबी, प्रतिबंधित PFI से जुड़े 2 आरोपी गिरफ्तार, काफी दिनों से थे फरार