/newsnation/media/media_files/2025/01/25/oOU75iTzutstQl6At5Yq.png)
LoC पर तैनात 'हिम योद्धा' Photograph: (X/@PTI_News)
JK News: देश में जगह-जगह 76वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां चल रही हैं. इस मौके पर भी सीमा के प्रहरी यानी देश के जांंबाज सैनिक बॉर्डर की रक्षा में तैनात हैं. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC पर तैनात भारतीय सैनिकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे घुटनों तक बर्फ के बीच सीमा की रक्षा करते हुए दिख रहे हैं. खून को जमा देने वाली सर्दी में तैनात इन ‘हिम योद्धाओं’ का साहस देखते ही बनता है. आप इस वीडियो को देखकर इन सैनिकों के देश की रक्षा के जज्बे को सलाम करेंगे. यह वीडियो आपको देखने में बड़ी ही अच्छा लगेगा.
जरूर पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया ‘कुछ-कुछ होता है’ गाना, दिल को छू लेगा ये अद्भुत वीडियो
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे सैनिक मौसम की कितनी कठोर परिस्थियों में भी सीमा की रक्षा कर रहे हैं. दूरगम इलाकों में टिके रहने के लिए उन्नत हथियारों और विशेष उपकरणों से लैस ये सैनिक लगातार बर्फबारी और ठंड के बावजूद देश की सीमाओं की सुरक्षा में डटे हुए हैं.
यहां देखें - वीडियो
VIDEO | As the nation prepares to celebrate its 76th Republic Day, soldiers stationed at the Line of Control in the Uri sector of Jammu & Kashmir brave extreme weather conditions and unseen threats to safeguard India's sovereignty.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2025
Armed with advanced weapons and specialized… pic.twitter.com/UvLQXWHWxq
देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां
गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी की सुबह शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु औपचारिक बग्गी में सवार होकर कर्त्तव्य पथ पर पहुंचेंगे. औपचारिक मार्च पास्ट के दौरान सलामी लेंगीं, जिसमें सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, सहायक नागरिक बल, एनसीसी और एनएसएस की इकाइयां शामिल होंगी.
जरूर पढ़ें: Ramalingam Murder Case: NIA को बड़ी कामयाबी, प्रतिबंधित PFI से जुड़े 2 आरोपी गिरफ्तार, काफी दिनों से थे फरार
परेड की शुरुआत एक अनोखे सांस्कृतिक प्रदर्शन से होगी, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 300 सांस्कृतिक कलाकार शामिल होंगे. इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों और इंडोनेशियाई दल की टुकड़ियों का मार्च पास्ट होगा. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वे 23 जनवरी से 26 जनवरी तक भारत दौरे पर हैं.
जरूर पढ़ें: Gallantry Awards: मेजर मंजीत को कीर्ति, कैप्टन दीपक सिंह को शौर्य चक्र, जानिए किसे-किसे मिले वीरता पुरस्कार