/newsnation/media/media_files/2025/01/25/rHRoW3TupJYQM1lI34oW.png)
मेजर मंजीत (लेफ्ट) और कैप्टन दीपक सिंह (राइट) Photograph: (X/@ANI)
Gallantry Awards: 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 93 कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है. इनमें से 11 अवॉर्ड मरणोंपरांत दिए गए हैं. पंजाब रेजिमेंट के मेजर मंजीत को कीर्ति चक्र और भारतीय सेना के सिग्नल कोर के कैप्टन दीपक सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. इनके अलावा आइए जानते हैं कि किसे-किसे वीरता पुरस्कार मिले हैं.
जरूर पढ़ें: Padma Shri Awards 2025 का ऐलान, नागालैंड के फ्रूट सेलर-कुवैत की योगा ट्रेनर समेत इन लोगों को मिला पुरस्कार
इन-इन वीरता पुरस्कारों की मंजूरी
वीरता पुरस्कार में दो कीर्ति चक्र, जिनमें एक मरणोपरांत शामिल है. 14 शौर्य चक्र, जिनमें तीन मरणोपरांत शामिल हैं जबकि एक सेना मेडल (गैलेंट्री) के लिए; 7 मरणोपरांत सहित 66 सेना मेडल; दो नौसेना मेडल (गैलेंट्री) और आठ वायु सेना मेडल (गैंलेंट्री) शामिल हैं. इनके अलावा राष्ट्रपति मुर्मु ने सशस्त्र बलों और अन्य कर्मियों के लिए 305 रक्षा अलंकरणों (Defence Decorations) को भी मंजूरी दी. इनमें 30 परम विशिष्ट सेवा मेडल, पांच उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 57 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 10 युद्ध सेवा मेडल, एक सेना मेडल (डिवोशन तो ड्यूटी) 15 वायु सेना मेडल (डिवोशन तो ड्यूटी), चार बार विशिष्ट सेवा मेडल और 132 विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं.
कुछ विजेताओं के बारे में जानकारी
- पंजाब रेजिमेंट के मेजर मंजीत को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने अप्रैल 2024 में जम्मू और कश्मीर के सोपोर में एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी ढेर कर नागरिकों को बचाया था.
- भारतीय सेना के सिग्नल कोर के कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने सैन्य ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया था.
- भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के नायक दिलवर खान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने पिछले साल जुलाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकवादी को मार गिराया था.
- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के मछेड़ी सेक्टर में एक ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराने के लिए 1 पैरा (विशेष बल) बटालियन के सूबेदार विकास तोमर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
जरूर पढ़ें: Israel Hamas: कैदियों की अदला-बदली जारी, अब हमास ने बताए चार इजरायली बंधकों के नाम, शनिवार को करेगा रिहा
वीरता पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट
President Droupadi Murmu has approved Gallantry awards to 93 Armed Forces and Central Armed Police Forces personnel, including 11 posthumous, on the eve of 76th Republic Day. These include two Kirti Chakras, including one posthumous; 14 Shaurya Chakras, including three… pic.twitter.com/oYalfPEAga
— ANI (@ANI) January 25, 2025