/newsnation/media/media_files/2025/01/25/iBt6iPRtklmWxkr3A9mf.jpg)
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी Photograph: (X/@PTI_News)
Beating Retreat Ceremony: देश में 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है. पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर इससे अछूता नहीं रहा है. यहां गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ है. इस सेरेमनी में भारतीय जवानों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. इस दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदे मातरम नारे गूंजे. इस समारोह में बड़ी तादाद में दर्शक शामिल हुए, जिन्होंने देशभक्ति और अनुशासन के इस अद्भुत प्रदर्शन को देखा. आप इस सेरेमनी की अनूठी झलक को सामने आए वीडियो में देख सकते हैं.
बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी को देखने का अलग ही अनुभव है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में लोग समारोह को देखने के लिए पहुंचे. इस सेरेमनी में भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल के जवान और पाकिस्तान की ओर पाकिस्तानी रेंजर्स के सैनिक शामिल होते हैं. बता दें कि वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन 1959 में शुरू हुआ. इसके बाद से इसका आयोजन लगातार होता चला आ रहा है.
यहां देखें- बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन
#WATCH 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन हुआ। pic.twitter.com/E74TMgZGFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
वैसे तो वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हर दिन होता है, लेकिन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में इसका आयोजन देखते ही बनता है. सैनिक और लोग देशभक्ति के जज्बे से लबरेज दिखते हैं. बता दें कि इस बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन सर्दियों में शाम चार बजे होता है, जबकि गर्मियों में यह शाम 5.15 बजे शुरू होता है. हालांकि, समारोह में दर्शकों की एंट्री 2 से 3 बजे के बीच शुरू होती है.
यहां देखें- बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन
VIDEO | 'Beating Retreat’ ceremony underway at Attari-Wagah Border on the eve of Republic Day in Punjab's Amritsar.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2025
(Full video available on PTI Videos: https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/OmqR7o8xjY