/newsnation/media/media_files/2025/01/24/iFPdBZMFEnao2iIoYRoV.jpg)
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव Photograph: (X/@ANI)
Pappu Yadav on CM Nitish Kumar:पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई सवाल दागे हैं. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी खुलेआम एक-दूसरे को मारने की धमकी दे रहे हैं. दूसरी तरफ, थानेदार बैठक कर मजे ले रहे हैं. बिहार में हालात अच्छे नहीं है और लॉ एंड ऑर्डर की गंभीर समस्या है. पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर सवाल दागते हुए पूछा कि शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम हत्या कर रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल
'खुलेआम इंटरव्यू दे रहे माफिया'
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पूर्णिया सांसद ने माफियाओं के खुलेआम इंटरव्यू देने को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बिहार की राजधानी के पास दानापुर में बालू माफिया 200 गोलियां चलाता है, तो दूसरी तरफ मोकामा में 100 गोलियां चलती हैं. दोनों शूटर खुशी-खुशी इंटरव्यू दे रहे हैं और कैमरे पर एक-दूसरे को मारने की धमकी दे रहे हैं.’
यहां देखें- पप्पू यादव का बयान
#WATCH | Siliguri, West Bengal | Independent MP from Purnea, Pappu Yadav, says, "On one hand, the sand mafia fires 200 bullets in Danapur, near the capital of Bihar, and on the other hand, 100 bullets are fired in Mokama. Both the shooters are happily giving interviews and… pic.twitter.com/eXtbtqT775
— ANI (@ANI) January 24, 2025
सीएम नीतीश पर दागे ये सवाल
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, ‘हम सरकार से जानना चाहेंगे कि वे दोनों शूटरों में से किसका समर्थन कर रहे हैं और इन शूटरों को इतनी आजादी कैसे है कि वे खुलेआम एक-दूसरे की हत्या कर रहे हैं?’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘बिहार में अपराधी माफिया के बिना न तो सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष चुनाव जीत सकता है.’