/newsnation/media/media_files/2025/01/23/KhSBpUPItqVNZADfH8OO.jpg)
जाह्नवी मोदी Photograph: (Social Media)
Jhanvi Modi Kidnapping Case: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जाह्नवी मोदी किडनैपिंग केस में नया ट्विस्ट आया है. जाह्नवी मोदी ने वीडियो रिलीज कर बड़ा खुलासा किया है. ऐसा कर जाह्नवी मोदी ने उनके किडनैपिंग की पूरी कहानी को ही पलट कर रख दिया. सामने आए वीडियो में जाह्नवी मोदी ये कहते हुए सुनाई पड़ती हैं कि उनको कोई अपहरण नहीं हुआ है. बता दें कि मामले में पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया कि जाह्नवी मोदी को उनकी मां के सामने ही बदमाश गाड़ी में बैठाकर ले गए.
जरूर पढ़ें: Rahul के पोस्ट पर TMC नेता ने उठाए सवाल, बोले- ‘नेताजी की जो मृत्यु तिथि बताई है, वह गलत’, जानिए पूरा मामला
‘मेरा नहीं हुआ अपहरण’
जाह्नवी मोदी राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस हैं. पहले उनको लेकर खबर आई थी कि उनका अपहरण हो गया, लेकिन अब ये पता चला है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. वीडियो में जाह्नवी मोदी कहती हैं कि, ‘मैं अपने पूरे होशो-हवास में यह बताना चाहती हूं कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है. मैं मेरी मर्जी से गाड़ी में बैठी थी और मैंने मेरी मर्जी से शादी की है. मेरे घरवालों ने जो मुकदमा लगाया है अपहरण का, वो बिल्कुल झूठ है. मैं बालिग हूं, मुझे मेरे फैसले लेने का खुद अधिकार है.’
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
बीकानेर
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) January 23, 2025
रिपोर्टर @सुरेश जैन
Source: News Nation
Jhanvi Modi Kidnapping Case: जाह्नवी मोदी ने जारी किया वीडियो, सुनें क्या बोलीं pic.twitter.com/ErazE0wp3T
जरूर पढ़ें: Thailand में समलैंगिक विवाह कानून लागू, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर, जानिए- अब क्या मिल पाएंगे अधिकार?
‘हमारी जान को है खतरा’
जाह्नवी मोदी वीडियो में आगे ये कहते हुए सुनाई पड़ती हैं कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने पुलिस से प्रोटेक्शन दिलवाने की मदद की भी मांग की है. जाह्नवी मोदी कहती हैं कि, ‘हमारी जान को खतरा है. मेरा पुलिस प्रशासन से निवदेन है कि हमारी हेल्प करें और प्रोटेक्शन दिलवाएं.’ वीडियो में जाह्नवी के साथ एक लड़का भी बैठा हुआ दिखाई पड़ता है, लेकिन वो कुछ कहता नहीं है. बता दें कि ये वही लड़का है, जिसके साथ जान्हवी मोदी ने शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: ये है दिल्ली की सबसे हॉट सीट, मैदान में अरविंद केजरीवाल-प्रवेश वर्मा, जानिए- राजनीतिक इतिहास