TMC leader on Rahul Gandhi X Post: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर किए गए एक पोस्ट पर सियासी घमासान छिड़ गया है. टीएमसी नेता कुनाण घोष ने राहुल गांधी के नेताजी को लेकर किए गए एक्स पोस्ट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राहुल गांधी के पोस्ट को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी ने पोस्ट में नेताजी की जो मृत्य तिथि बताई है, वह गलत है. उन्हें इसे सही करना चाहिए.’ आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: ये है दिल्ली की सबसे हॉट सीट, मैदान में अरविंद केजरीवाल-प्रवेश वर्मा, जानिए- राजनीतिक इतिहास
TMC नेता का क्या है कहना
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने राहुल गांधी के एक्स पोस्ट को लेकर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का पोस्ट गलत है और स्वीकार्य नहीं है. हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं. हमें नहीं पता कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हवाई दुर्घटना के बारे में सिद्धांत सही है या नहीं. राहुल गांधी ने जो मृत्यु तिथि बताई है वह गलत है, उन्हें इसे सही करना चाहिए.’
जरूर पढ़ें: Thailand में समलैंगिक विवाह कानून लागू, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर, जानिए- अब क्या मिल पाएंगे अधिकार?
यहां सुनें: क्या बोले TMC नेता कुणाल घोष
क्या था राहुल का एक्स पोस्ट
दरअसल, आज यानी 23 जनवरी को देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहा है. इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘महान क्रांतिकारी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि. नेताजी का नेतृत्व, साहस, सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष, सहिष्णुता और समावेशिता के प्रति उनका योगदान आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है. भारत माता के अमर सपूत को मेरा सादर नमन, जय हिंद!’
इस पोस्ट के साथ राहुल गांधी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें नेताजी की मृत्यु की तिथि 18 अगस्त 1945 लिखी दिखती है. बस इसी डेट को लेकर टीएससी नेता कुणाल घोष ने सवाल खड़े किए हैं.
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत