Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को वोटिंग होनी है. नई दिल्ली विधानसभा इस इलेक्शन की सबसे हॉट सीट बनकर उभरी है. वजह, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित समेत कई बड़े चेहरे यहां से चुनावी मैदान में हैं. यही वजह है कि सबकी नजरें नई दिल्ली विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस विधानसभा सीट पर राजनीतिक इतिहास क्या है.
जरूर पढ़ें: Thailand में समलैंगिक विवाह कानून लागू, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर, जानिए- अब क्या मिल पाएंगे अधिकार?
2013 से यहां MLA हैं केजरीवाल
नई दिल्ली विधानसभा सीट का अरविंद केजरीवाल 2013 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. केजरीवाल यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे चौथी बार भी इस सीट पर जीत हासिल करने की तैयारी में हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित और बीएससी की ओर से वीरेंद यहां से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. बता दें कि प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह के बेटे हैं तो वहीं संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र हैं.
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास
अगर नई दिल्ली विधानसभा सीट के तीन दशकों के इतिहास को देखो जाए तो एक बड़ा संकेत मिलता है. वो यह है कि जिस पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की है. उसी ने दिल्ली की सत्ता हासिल की है.
1993 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्यार्शी कीर्ति आजाद जीते थे, तब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी थी.
जरूर पढ़ें: कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, बोले- ‘बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर, अपराधियों को पनाह दे रहे'
वहीं, 1998 में ये जीत कांग्रेस के खाते में गई. तब शीला दीक्षित यहां से जीतीं और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी. 2008 तक शीला दीक्षित यहां से जीतती रहीं और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही.
इस तरह 2013, 2015 और फिर 2020 में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल यहां से विधायक बने. इन सालों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रही.
जरूर पढ़ें: राष्ट्रपति पद संभालते ही ट्रंप ने चला टैरिफ कार्ड, महंगे हो जाएंगे कपड़े-गहने और दवाएं, टेंशन में अमेरिकन