/newsnation/media/media_files/2025/01/23/rcBzQ73Gz6YBCtVpqoQo.jpg)
थाईलैंड में लागू समलैंगिक विवाह कानून Photograph: (X/@BoysLoveHubENG)
Thailand Same Sex Marriage Bill Takes Effect: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह कानून लागू हो गया. ऐसा होते ही समलैंगिक जोड़ों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर आज यानी गुरुवार को थाईलैंड में बड़ी संख्या में समलैंगिक जोड़ों ने सामूहिक विवाह में हिस्सा लिया. उनके हाथ में मैरिज सर्टिफिकेट भी नजर आए. Same S*x Marriage कानून लागू होने से समलैंगिक जोड़ों को कई तरह अधिकार भी मिले हैं. बता दें कि थाईलैंड में पिछले साल समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली थी.
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
समलैंगिक जोड़ों में खुशी की लहर
समलैंगिक विवाह कानून के पूरे देश में लागू होने पर समलैंगिक लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने थाईलैंड सरकार की इस कदम का स्वागत किया और जश्न मनाया. कई समलैंगिक लोगों ने इसे सपने सच होने जैसा बताया. शादी की कानूनी मान्यता मिलने के बाद थाईलैंड में समलैंगिक लोग सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकेंगे. बता दें कि साऊथ-ईस्ट एथिया में समलैंगिक विवाह कानून को लागू करने वाला थाईलैंड पहला देश बन गया है.
🏳️🌈 OFFICIAL! Same-sex marriage is legalized in Thailand, and the law takes effect starting today.
— BoysLove Hub ENG (@BoysLoveHubENG) January 22, 2025
The country becomes the first in Southeast Asia to recognize LGBTQ+ unions. #สมรสเท่าเทียมpic.twitter.com/AZgIAIplP2
जरूर पढ़ें: Pak से ट्रेड पर अमेरिका में जयशंकर की दो टूक, ‘व्यापार हमने नहीं, उन्होंने बंद किया’, MFN स्टेटस पर भी घेरा
समलैंगिक जोड़ों को मिलेंगे ये अधिकार
समलैंगिक विवाह कानून के तहत थाईलैंड में समलैंगिक जोड़ों को कई तरह के अधिकार मिल पाएंगे. अब उनकी शादी कानूनी रूप से वैध होगी. समलैंगिक जोड़ों को बच्चा गोद लेने का भी अधिकार होगा. कानून की वजह से वित्तीय, चिकित्सीय और कानूनी अधिकार भी समलैंगिक जोड़ों को मिल पाएंगे. थाईलैंड में कई समलैंगिक कार्यकर्ता इसे बड़ी जीत बता रहे हैं. उनका कहना है कि अब समलैंगिक कपल सम्मान के साथ जी पाएंगे.
जरूर पढ़ें: कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, बोले- ‘बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर, अपराधियों को पनाह दे रहे'