Pak से ट्रेड पर अमेरिका में जयशंकर की दो टूक, ‘व्यापार हमने नहीं, उन्होंने बंद किया’, MFN स्टेटस पर भी घेरा

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने इंडो-पाक ट्रेड के मसले पर भारत का रूख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि, ‘हमने व्यापार बंद नहीं किया. उनके प्रशासन ने 2019 में हमारे साथ व्यापार जारी न रखने का निर्णय लिया.’

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने इंडो-पाक ट्रेड के मसले पर भारत का रूख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि, ‘हमने व्यापार बंद नहीं किया. उनके प्रशासन ने 2019 में हमारे साथ व्यापार जारी न रखने का निर्णय लिया.’

author-image
Ajay Bhartia
New Update
S Jaishankar on Pakistan

विदेश मंत्री एस जयशंकर Photograph: (X/@DrSJaishankar)

S Jaishankar on trade with Pakistan: भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर इस वक्त अमेरिका में हैं. वॉशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के साथ ट्रेड पर दो टूक बयान दिया. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार हमने नहीं, उनकी तरफ से बंद किया गया है. साथ ही उन्होंने मोस्ट फॉरवर्ड नेशन (MFN) स्टेटस के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को घेरा.

Advertisment

PAK नहीं चाहता व्यापार करना

एक सवाल के जवाब में भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने इंडो-पाक ट्रेड के मसले पर भारत का रूख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि, ‘हमने व्यापार बंद नहीं किया. उनके प्रशासन ने 2019 में हमारे साथ व्यापार जारी न रखने का निर्णय लिया.’

यहां देखें- जयशंकर का बयान

MFN स्टेटस के मसले पर घेरा

विदेश मंत्री जयशंकर ने MFN स्टेटस के मसले पर भी पाकिस्तान को घेरा. उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर हमारी चिंता शुरू से ही थी कि हमें MFN (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा मिलना चाहिए. हम पाकिस्तान को यह दर्जा देते थे, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया.’

PAK से भारी मात्रा में आता ड्रग्स

उन्होंने आगे बताया, ‘हमारी तरफ से व्यापार को लेकर पाकिस्तान के साथ न तो ऐसी कोई बातचीत हुई है और न ही उन्होंने अपनी तरफ से कोई पहल की है. यह सभी को पता है कि वहां से भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई होती है और यह चिंता का विषय है.’

 

Latest World News World News INDIA pakistan America S Jaishankar EAM Dr S Jaishankar Dr S Jaishankar Latest World News In Hindi India-Pakistan Trade
      
Advertisment