/newsnation/media/media_files/2025/01/23/bfvyAk3khdc6ycdub6ai.jpg)
तेजस्वी यादव Photograph: (X/@ANI)
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था क्रिमिनल डिसऑर्डर बन गई है. अपराधी पूरी तरह से बेलगाम घूम रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को पनाह दे रहे हैं और उनको संरक्षण भी दे रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Pak से ट्रेड पर अमेरिका में जयशंकर की दो टूक, ‘व्यापार हमने नहीं, उन्होंने बंद किया’, MFN स्टेटस पर भी घेरा
‘अपराधी कैसे खुलेआम घूम रहे हैं?’
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से सवाल किया कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम कैसे घूम रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में सीएम ने दो बड़े अपराधियों को रिहा किया और जेल से उनकी रिहाई के लिए कानून में संशोधन भी किया. अपराधी कैसे खुलेआम घूम रहे हैं? नीतीश न केवल उन्हें पनाह दे रहे हैं बल्कि अपराधियों को भी समर्थन दे रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Video: महिला और उसकी 3 बेटियों से बदसलूकी, गले में पहनाया ‘मैं चोर हूं’ लिखा पोस्टर, चेहरे भी किए काले
यहां देखें: तेजस्वी यादव का पूरा बयान
#WATCH | Patna | On the law and order situation in Bihar, RJD leader Tejashwi Yadav says, "Law and order in Bihar have become a criminal disorder. The CM is providing shelter to the criminals. Recently, the CM released two big criminals, and even a law was amended to secure their… pic.twitter.com/aiFXKl4g92
— ANI (@ANI) January 23, 2025
जरूर पढ़ें: Bihar के Mokama में गैंगवार, पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कई राउंड फायरिंग, सोनू-मोनू गिरोह पर लगा आरोप
‘अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार’
मोकामा के नौरंगा गांव में हुए गैंगवार को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को आकर जवाब देना चाहिए कि पटना के ठीक पास में 200-200 राउंड गोलियां चलती हैं और जो लोग गोलियां चलाने वाले हैं, वो खुलेआम इंटरव्यू भी दे रहे हैं. ये दिखाता है कि सरकार अपराधियों को किस तरह से संरक्षण देने का काम कर रही है.
‘…तो अपराधियों को सिखाएंगे सबक’
आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, ‘जब हम सत्ता में आएंगे तो दिखाएंगे कि कानून व्यवस्था कैसे सुधरती है. अपराधियों को सबक सिखाएंगे. अगर ऐसी घटना किसी और राज्य में हुई होती तो वह पहले पन्ने की खबर बन जाती. जो लोग जंगल राज की बात करते थे, उन्हें अपने राज्य में क्या हो रहा है, यह देखना चाहिए.’
जरूर पढ़ें: राष्ट्रपति पद संभालते ही ट्रंप ने चला टैरिफ कार्ड, महंगे हो जाएंगे कपड़े-गहने और दवाएं, टेंशन में अमेरिकन