Video: महिला और उसकी 3 बेटियों से बदसलूकी, गले में पहनाया ‘मैं चोर हूं’ लिखा पोस्टर, चेहरे भी किए काले

Punjab News: महिला और उसकी बेटियों के वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश पैदा हो गया. सोशल मीडिया में भी महिला को इस तरह से अपमानित किए जाने को लेकर अपना नाराजगी जताई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Punjab Ludhiana News

महिला और उसकी बेटियों से बदसलूकी Photograph: (X/@IANSKhabar)

Punjab News: पंजाब के लुधियाना से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला और उसकी तीन बेटियों के साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर दी गई हैं. कथित तौर पर चारों को फैक्ट्री से कपड़े चुराने के लिए अपमानित किया गया. उनके गले में ‘मैं चोर हूं. मैं अपना गुनाह कबूल करती हैं’ लिखे पोस्टर पहनाए गए. इतना ही नहीं चारों के चेहरों को भी काला किया गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: JK: कठुआ में मोर्टार शेल मिलने के बाद हाई अलर्ट, डोडा में संदिग्ध आतंकी दिखने से हड़कंप, सैन्य ऑपरेशन जारी

वायरल वीडियो ने पैदा किया आक्रोश

महिला और उसकी बेटियों के वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश पैदा हो गया. सोशल मीडिया में भी महिलाओं को इस तरह से अपमानित किए जाने को लेकर अपना नाराजगी जताई. वायरल हो रहा वीडियो महज 42 सेकंड का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे महिला और उसकी तीन बेटियों के साथ बदसलूकी की गई है. 

जरूर पढ़ें: Bihar के Mokama में गैंगवार, पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कई राउंड फायरिंग, सोनू-मोनू गिरोह पर लगा आरोप

महिला-उसकी तीनों बेटियों का वीडियो 

जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: ‘मुझे पास बैठाया और धन्यवाद दिया’, जानें सैफ से मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर ने क्या कहा?

वीडियो में क्या है दिखता?

वीडियो में दिखता है कि महिला और उसकी तीनों बेटियों के गले में पोस्टर पहनाए हुए. इन पोस्टर्स पर 'मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हैं.' लिखा हुआ दिखता है. साथ ही पोस्टर पर उनको नाम भी लिखे हुए थे. वीडियो में कुछ लोग महिला और उसकी बेटियों को लाइन में खड़ा होने और उनको अपमानित करते हुए दिखते हैं.  

जरूर पढ़ें: मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों पर बैन नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, जानिए- क्या कहा?

ludhiana punjab state News in Hindi
      
Advertisment