/newsnation/media/media_files/2025/01/22/qzltMuAH0JrQC1PACzOY.jpg)
ऑटो ड्राइवर भजन से मिले सैफ Photograph: (X/@PTI_News)
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की. भजन सिंह राणा वही ऑटोड्राइवर हैं, जिन्होंने 16 जनवरी की सबह घायल सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. सैफ से मिलने के बाद ऑटोड्राइवर भजन सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सैफ ने उनको अपने पास बैठाया और उनको धन्यवाद दिया. आइए जानते हैं कि सैफ से मिलने के बाद ऑटोड्राइवर ने क्या कहा
जरूर पढ़ें: राष्ट्रपति पद संभालते ही ट्रंप ने चला टैरिफ कार्ड, महंगे हो जाएंगे कपड़े-गहने और दवाएं, टेंशन में अमेरिकन
‘मदद का दिया आश्वासन’
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात के दौरान सैफ अली खान ने उनको कुछ पैसे दिए और जरूरत पड़ने पर उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. भजन लाल ने बताया कि, ‘मुझे दोपहर करीब 12-12.30 बजे एक कॉल आया, जिसमें मुझे लीलावती (अस्पताल) में बुलाया गया. दोपहर करीब 3.45 बजे मैं वहां पहुंचा और परिवार से मिला. इस दौरान उनकी बेटी, मां और भी कई लोग मौजूद थे.’
यहां देखें- ऑटो ड्राइवर भजन का वीडियो
न्यूज़ नेशन से क्या बोले सैफ को बचाने वाले ऑटो ड्राइवर ?
— News Nation (@NewsNationTV) January 22, 2025
देखें वीडियो#SaifAliKhan#Mumbai#BhajanSingh#NewsSpecial | @ranjanasingh95pic.twitter.com/8rfsN84J9x
जरूर पढ़ें: MSP on Raw Jute: मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, जूट पर 6 फीसदी बढ़ाई MSP, अब हर क्विंटल के मिलेंगे इतने दाम
‘सैफ ने मुझे धन्यवाद दिया’
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि सैफ अली खान पहले से ठीक थे. उनके जख्मों पर पट्टियां थीं. भजन सिंह राणा ने कहा, ‘उन्होंने (सैफ अली खान) मुझे अपने पास बैठाया और मेरे कंधे पर हाथ रखा. उन्होंने मुझे शाबाशी दी और मुझे धन्यवाद दिया.’ ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा कहते हैं कि उनको सैफ और उनकी फैमिली से मिलकर खुशी हुई.
VIDEO | Bollywood actor Saif Ali Khan met Bhajan Singh Rana, the auto rickshaw driver who rushed him to the Lilavati Hospital in the early hours of January 16.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
Rana met Saif Ali Khan at the hospital from where the actor was discharged on Tuesday. The actor also gave the driver… pic.twitter.com/PY9jKu0MYF
जरूर पढ़ें: मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों पर बैन नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, जानिए- क्या कहा?
‘सैफ की मां के छुए पैर’
भजन सिंह राणा ने आगे कहा, ‘मैं उनकी मां से भी मिला, मैंने उनके पैर छुए.’ मुलाकात के दौरान सैफ ने भजन सिंह राणा को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. भजन सिंह बताते हैं कि, ‘सैफ ने कहा कि कभी भी मिलूंगा तो आपको बुलाऊंगा. अगर भविष्य में मुझे सैफ जॉब देंगे तो कर लूंगा. मुझे उनकी जान बचाकर काफी खुशी है.’
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, ‘सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी, लेकिन…’