Saif Ali Khan Attack Case: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, ‘सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी, लेकिन…’

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान अटैक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूं और उनकी भलाई की कामना करता हूं.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान अटैक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूं और उनकी भलाई की कामना करता हूं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Farooq Abdullah

फारूक अब्दुल्ला Photograph: (X/@AHindinews)

Farooq Abdullah on Saif Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे ऐसी घटनाओं के खिलाफ हैं. उन्होंने सैफ अली खान के लिए स्वास्थ्य की कामना भी की हैं. साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी है, लेकिन पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. आइए जानते हैं कि फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों पर बैन नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, जानिए- क्या कहा?

यहां सुनें- फारूक अब्दुल्ला का बयान

'पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते'

सैफ अटैक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूं और उनकी भलाई की कामना करता हूं. अगर किसी ने आकर सैफ अली खान पर हमला किया है, तो आप एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते. यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, देश पर नहीं.’

जरूर पढ़ें: MSP on Raw Jute: मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, जूट पर 6 फीसदी बढ़ाई MSP, अब हर क्विंटल के मिलेंगे इतने दाम

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अमेरिका में कितने अवैध भारतीय हैं? राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी आंकड़े दिए हैं. आप इसे क्या कहेंगे? हम एक राष्ट्र का हिस्सा हैं. अगर कोई भारतीय यूके में कुछ गलत करता है, तो क्या आप इसके लिए भारत को दोषी ठहराएंगे. वह एक व्यक्ति है, पूरा राष्ट्र नहीं है. हमें सभी को एक-साथ मिल-जुलकर रहना चाहिए. आज इंसान अपने पेट के लिए किस दुनिया में नहीं जाता है. अरब मुल्कों में देखिए वहां कितने भारतीय काम कर रहे हैं ताकि यहां उनका घर चल सके.'  

जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ ने हमलावर को कमरे में किया था बंद, फिर कैसे भाग निकला? पुलिस ने किया खुलासा

 

Farooq abdullah Former CM Farooq Abdullah bangladesh news Farooq Abdullah Hindi News Saif Ali Khan Attack Case
      
Advertisment