Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अटैक केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने केस से जुड़े एक बड़े सवाल का जवाब खोज निकाला है. ये सवाल है- जब सैफ ने हमलावर को कमरे में बंद किया था तो फिर वो कैसे भाग निकला. मामले में पकड़े गए आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पूछताछ में इसका जवाब दिया है. उसने पुलिस को बताया कि वो एयर कंडीशनिंग डक्ट के जरिए से कैमरे से भाग निकला था. बता दें कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद अभी पुलिस हिरासत में है.
जरूर पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद के खिलाफ ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया HC का दरवाजा
बिल्डिंग में कैसे घुसा हमलावर
पुलिस ने जांच में पाया कि हमलावर एक्टर सैफ अली खान की बिल्डिंग में उस वक्त घुसा था, जब गार्ड सो रहे थे. वो एक खिड़की से बाथरूम में होते हुए सैफ के घर में जा घुसा. कथित तौर पर आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. हालांकि, देखे जाने के बाद आरोपी ने खुद को फंसा हुआ पाया. सैफ से लड़ाई के दौरान आरोपी ने उन पर कई बार चाकू से हमला किया. इस दौरान सैफ और उनके घर के हेल्पर ने हमलावर को एक कमरे में बंद कर दिया.
जरूर पढ़ें: Telangana Road Accident: 60 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही वैन पलटी, सामने आई 47 लोगों के घायल होने की खबर
बांग्लादेश भागने की फिराक में था हमलावर
कमरे में बंद हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद ने भागने के लिए AC डक्ट का सहारा लिया. एक रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि सैफ के कमरे से भागने के बाद हमलावर अपने देश बांग्लादेश भागना चाहता था. आरोपी ने इसके लिए पहले कोलकाता के हावड़ा जाने और फिर वहां से बांग्लादेश जाने की प्लानिंग बनाई थी. आरोपी ने मुंबई से हावड़ा जाने के लिए ट्रेन टिकट की व्यवस्था करने की भी कोशिश की, लेकिन वो अपने प्लान में कामयाब हो पाता, उससे पहले ही पुलिस ने ठाणे से उसे अरेस्ट कर लिया.
जरूर पढ़ें: JK Mysterious Deaths Case: मरने वालों की गिनती में इजाफा, राजौरी पहुंची केंद्र की टीम, वजह का चल पाएगा पता?
जरूर पढ़ें: Pappu Yadav ने बांधे राहुल गांधी की तारीफों के पुल, बताया ‘देश के गरीबों की आवाज’, आपको जरूर सुनना चाहिए बयान