/newsnation/media/media_files/2025/01/19/t1ch2AIPtCydp9zLZzgS.jpg)
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव Photograph: (X/@ians_india)
Bihar Politics: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे हैं. पूप्प यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘देश के गरीबों की आवाज’ बताया. उन्होंने कहा कि, ‘राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें सत्ता और राजनीति से कोई लालच नहीं है. वह कभी किसान की बात करते हैं तो कभी बेरोजगारी की. वो देश के गरीबों की आवाज हैं.’
जरूर पढ़ें: ‘भारतीय राज्य से लड़ रहे’ बयान के खिलाफ राहुल गांधी पर FIR, जानिए- किसने और क्यों दर्ज कराई है शिकायत
कल बिहार दौरे पर थे राहुल
बता दें कि राहुल गांधी शनिवार (18 जनवरी) को बिहार पर दौरे पर थे. उन्होंने वहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद वे BPSC अभ्यर्थियों मिले और फिर लालू यादव फैमिली के साथ मीटिंग की.
'वो गरीबों की बात करते हैं'
पप्पू यादव ने राहुल गांधी को लेकर कहा,'वह 5 प्रधानमंत्रियों की गोद में बड़े हुए हैं. वह हमेशा 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं. वो महिलाओं-गरीबों की बात करते हैं. उनसे ये उम्मीद मत कीजिए कि वो सियासत के लिए किसी मुद्दे को इस्तेमाल करेंगे.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अनवरत आम आदमियों की खुशियों के लिए लगे हुए हैं.
यहां सुनें: राहुल को लेकर क्या बोले पप्पू यादव
पटना, बिहार: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा, "राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें सत्ता और राजनीति से कोई लालच नहीं है। वह पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में बड़े हुए हैं। वह हमेशा 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं। वह कभी किसान की बात करते हैं तो कभी बेरोज़गारी… pic.twitter.com/0l1mFTb4wG
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 18, 2025
'कॉमन मैन की तरह BPSC छात्रों से मिले'
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी के बीपीएससी छात्रों से मिलने को लेकर भी उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) कॉमन मैन की तरह बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की और उन राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को संदेश देने के काम किया, जो दलाली और अपने चेहरे को चमकाते हैं.