FIR on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष और यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी अपने हालिया बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं. राहुल गांधी पर उनके ‘भारतीय राज्य से लड़ रहे’ बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. ये FIR गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि, ‘अब हम बीजेपी, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं.’ आइए जानते हैं कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ किसने और क्यों FIR दर्ज कराई है.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Fire Incident: PM Modi ने CM Yogi से की बात, जानें- हालात, सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी थी भीषण आग
वायरल हो रहे राहुल के बयान के वीडियो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 15 जनवरी 2025 को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 'BJP और RSS ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और अब हम बीजेपी, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं.' अब उनके बयान के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
जरूर पढ़ें: MPPSC Result 2022 Out: 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद दीपिका पाटीदार ने किया टॉप, युवाओं को दिया ये बड़ा संदेश
यहां सुनें- राहुल गांधी का बयान
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
किसने-क्यों दर्ज कराई FIR
राहुल गांधी पर मोनजीत चेतिया नाम के शख्स ने FIR दर्ज कराई है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को सार्वजनिक व्यवस्था और नेशनल सिक्योरिटी के लिए गंभीर खतरा बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़काने वाला है. यह FIR बीएनएस की धारा 152 और 197(1)डी के तहत ‘भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों’ के लिए दर्ज कराई गई.
जरूर पढ़ें: RG Doctor Kar Rape-Murder Case: ‘वो बुरा नहीं है’, सुनें- संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं उसकी मां