/newsnation/media/media_files/2025/01/19/sEjGxnafmXTgxfQ6N99i.jpg)
दोषी संजय रॉय की मां का बयान Photograph: (X/@PTI_News)
RG Kar Doctor Rape-Murder Case: आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में दोषी करार दिए संजय रॉय की मां का दर्द झलका है. उसकी मां ने अपने बेटे संजय रॉय को बेगुनाह बताया है. उनका कहना है कि वो बुरा नहीं है. बता दें कि शनिवार (18 जनवरी 2025) को सियालदह कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए संजय रॉय को दोषी करार दिया था. हालांकि उसकी सजा पर फैसला सोमवार को कोर्ट सुनाएगा. आइए जानते हैं कि संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर उसकी मां क्या बोलीं.
जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा
‘मुझे कुछ नहीं पता’
दोषी संजय रॉय की मां का मीडिया से बातचीत करते हुए दर्द झलका है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं अकेली हूं. अब मेरी उम्र हो गई है. मुझे नहीं पता कि क्या करना है. आप सभी उसके भाई हैं. वह बुरा नहीं है. उसके पिता दुखी होते,. मुझे कुछ नहीं पता’.
यहां देखें- संजय रॉय की मां का बयान
VIDEO | RG Kar Rape and Murder Case: "I am alone. I am aged now. I don't know what to do. You are all his brothers. He was not bad. His father would have been sad... I don't know anything," says the mother of Sanjoy Roy, who has been convicted for the rape and murder of the medic… pic.twitter.com/19c5zWcf3t
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
बता दें कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला ट्रैनी डॉक्टर का कॉलेज की एक इमारत में बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है.
जरूर पढ़ें: लालू-तेजस्वी यादव से मिले राहुल गांधी, CM नीतीश पर निशाना साधते हुए बिहार की जाति जनगणना को बताया फर्जी
संजय रॉय ने क्या कहा
शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने खुद को बेगुनाह बताया. संजय रॉय ने कोर्ट में कहा कि उसे फंसाया गया है. उसने ऐसा नहीं किया है, जिन्होंने ऐसा किया है, उनको छोड़ा जा रहा है. इनमें एक आईपीएस शामिल है. इस पर जज ने कहा कि उसे सोमवार को बोलने का मौका दिया जाएगा. दोषी ठहराए जाने के बाद संजय रॉय अभी न्यायिक हिरासत में है. अब दोषी संजय रॉय की सजा के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
जरूर पढ़ें: JK के राजौरी में 6 हफ्तों से हो रहीं रहस्यमयी मौत, अमित शाह ने जांच के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी टीम