RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में आज यानी शनिवार को सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है. कोर्ट सोमवार को संजय रॉय को सजा का ऐलान करेगा. हालांकि, सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने खुद को बेगुनाह बताया. कोर्ट के फैसले के बाद अब आरजी कर मामले पर सियासत गरमा गई है. वहीं, मृतक लेडी डॉक्टर के पिता ने मांग की कि बाकियों आरोपियों का भी पर्दाफाश हो. आइए जानते हैं कि अब किसने क्या कहा है.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, ‘युवाओं की मांग जायज, सरकार को माननी चाहिए'
‘मृत्यदंड होना चाहिए’
आरजीकर मामले पर कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘मृत्युदंड होना चाहिए, चार्ज फ्रेम हो गया. उनके परिवार की ओर से उठाए गए सवालों को भी हल करना चाहिए. हमें उम्मीद है कि इस मामले में जांच एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट कुछ न कुछ करेंगे.’ इस तरह बीजेपी नेता सुवेंदु ने भी मामले में अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग को उठाया.
जरूर पढ़ें: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी बोले- ‘हमारे पास बिहार की तरक्की का विजन’, मीसा का नीतीश पर वार
‘न्याय हुआ है, लेकिन संतुष्ट नहीं’
सियालदह कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने न्याय हुआ है, लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘बंगाल और बाकी लोग मानते हैं कि अपराधी एक नहीं बल्कि कई लोग हैं. पुलिस ने भी कहा था कि और भी अपराधी हैं. मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि उन्हें पकड़ा जाएगा.’
जरूर पढ़ें: Aero India 2025 show: तारीखों का ऐलान, बैंगलुरु के इस एयरफोर्स स्टेशन पर होगा आयोजित, नॉनवेज फूड बिक्री पर रोक
'बाकियों का भी पर्दाफाश होगा'
सुवेंदु अधिकारी और अधीर रंजन चौधरी की तरह ही मृतक डॉक्टर के पिता ने भी मांग की है कि इस घटना में शामिल लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी साबित किया है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इस घटना में शामिल लोगों का पर्दाफाश होगा.’
जरूर पढ़ें: राहुल गांधी बोले- RSS चीफ भागवत का ‘सच्ची आजादी’ बयान संविधान के खिलाफ, अंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे