RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी बोले- ‘हमारे पास बिहार की तरक्की का विजन’, मीसा का नीतीश पर वार

RJD National Executive Meeting: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को अव्वल राज्यों में लेकर जाना है. बिहार के लोगों की तरक्की के लिए हमारे पास विजन और पूरा ब्लूप्रिंट है.

RJD National Executive Meeting: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को अव्वल राज्यों में लेकर जाना है. बिहार के लोगों की तरक्की के लिए हमारे पास विजन और पूरा ब्लूप्रिंट है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bihar Politics

तेजस्वी यादव और मीसा भारती Photograph: (X/@ANI)

RJD National Executive Meeting: बिहार की सिसायत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जोश में दिख रही है. पार्टी की आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है. मीटिंग में लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, मनोज झा समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को अव्वल राज्यों में लेकर जाना है. बिहार के लोगों की तरक्की के लिए हमारे पास विजन और पूरा ब्लूप्रिंट है. वहीं आरजेडी सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार किया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Aero India 2025 show: तारीखों का ऐलान, बैंगलुरु के इस एयरफोर्स स्टेशन पर होगा आयोजित, नॉनवेज फूड बिक्री पर रोक

‘सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा’

मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमने जो काम 17 महीनों में किया वो 18 सालों में नहीं हो पाया. अभी राहुल गांधी मुलाकात के लिए घर आ रहे हैं.’ बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और यूपी के रायबरेली से कांग्रेस राहुल गांधी भी बिहार में हैं. उन्होंने आज यानी शनिवार को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया है. कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने ही इंडिया ब्लॉक के बैनर तले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा था.

जरूर पढ़ें: राहुल गांधी बोले- RSS चीफ भागवत का ‘सच्ची आजादी’ बयान संविधान के खिलाफ, अंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे

‘महज सत्ता परिवर्तन नहीं होगा’

वहीं, आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में सांगठनिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई. राजनीतिक प्रस्ताव जो आज के देश की हकीकत है उस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और संगठन को कैसे धारदार बनाया जाए इस पर चर्चा हुई. पूरी कार्यकारिणी एक जज्बे से लबरेज होकर गई है. हर व्यक्ति इस संदेश के साथ गया है बिहार में महज़ सत्ता परिवर्तन नहीं होगा सरोकार परिवर्तन होगा.’

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

‘नीतीश कुमार पर आती है दया’

वहीं, आरजेपी सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया. मीसा भारती ने कहा कि, ‘वे(नीतीश कुमार) एक बड़े नेता हैं, अनुभवी हैं और लंबे समय तक मुख्यमंत्री भी रहे हैं, और अगर वे इस तरह के बयान दे रहे हैं तो इस पर क्या कहा जा सकता है? उन पर केवल दया आती है.’ साथ ही मीसा भारती ने यह भी कहा कि आरजेडी के मुख्य चेहरे तेजस्वी यादव हैं, उन्हें महत्वूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

जरूर पढ़ें: Budget Session 2025: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

Lalu Yadav Bihar Politics Bihar congress rahul gandhi RJD Tejashwi yadav Bihar Politics RJD Misha Bharti Bihar Politics BJP Bihar Rjd Bihar politicsal News state News in Hindi
      
Advertisment