Aero India 2025 show: तारीखों का ऐलान, बैंगलुरु के इस एयरफोर्स स्टेशन पर होगा आयोजित, नॉनवेज फूड बिक्री पर रोक

Aero India 2025 show: यह शो बैंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air force station) पर 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर

Aero India 2025 show: यह शो बैंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air force station) पर 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Aero India 2025 show

एयरो इंडिया शो 2025 (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

Aero India 2025 show: एयरो इंडिया शो 2025 की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. इस बीच, बैंगलुरु में आयोजित होने जा रहे इस शो की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह शो बैंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air force station) पर 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की ओर से इसको लेकर एक पब्लिश नोटिस जारी किया गया है. साथ ही इस नोटिस में एयरफोर्स स्टेशन के दायरे मे नॉनवेज फूड की बिक्री पर रोक लगाई गई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: राहुल गांधी बोले- RSS चीफ भागवत का ‘सच्ची आजादी’ बयान संविधान के खिलाफ, अंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे

नॉनवेज फूड बिक्री पर रहेगी रोक

बीबीएमपी ने एयरो इंडिया शो 2025 को लेकर खास हिदायत दी है. बीबीएमपी ने पब्लिक नोटिस में ऐलान किया है कि एयर इंडिया शो 2025 के चलते 23 जनवरी से 17 फरवरी तक येलहंका एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज खाने की बिक्री पर रोक रहेगी. मीट स्टॉल, नॉनवेज होटल/रेस्टोरेंट के मालिकों को यह सूचित किया जाता है कि 23 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक एयरफोर्स स्टेशन येलहंका के 13 किलोमीटर के दायरे में सभी मीट/चिकन/मछली की दुकानें बंद कर दी जाएं, नॉनवेज फूड परोसने और बेचने पर रोक रहेगी.

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

यहां पढ़ें: BBMP का पब्लिक नोटिस

जरूर पढ़ें: Budget Session 2025: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

उल्लंघन करने पर होगी सजा

BBMP की ओर से जारी पब्लिक नोटिस का कोई भी उल्लंघन करता है और येलहंका एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज फूड बेचता है या फिर परोसता है. उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने और BBMP अधिनियम 2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत सजा दी जाने की बात कही गई है.

जरूर पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

India News in Hindi aero india bengaluru aero india show national hindi news Latest India news in Hindi Aero India 2025 show
      
Advertisment