PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

PM Modi security breach case: पंजाब की कोर्ट ने भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी) और क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के 25 सदस्यों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Punjab News

25 किसानों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी Photograph: (Social Media)

PM Modi security breach case: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में पंजाब की कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने मामले में 25 किसानों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा चूक का यह मामला 2022 का है. तब पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर थे. वे वहां एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा नियमों में उल्लंघन देखा गया था. उस वक्त इस घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Rajasthan: साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 12 आरोपी अरेस्ट, शॉकिंग है क्राइम का तरीका!

किन यूनियनों से जुड़े किसान

एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग तीन साल पुराने इस मामले में पंजाब की कोर्ट ने भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी) और क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन (Krantikari Pendu Mazdoor Union) के 25 सदस्यों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन इन यूनियनों को सदस्य की ओर से पियारेना फ्लाईओवर (Piareana flyover) पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके चलते पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा था.

जरूर पढ़ें: कर्ज में डूबी इस नवरत्न कंपनी को बचाने मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ₹11,440 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी

जरूर पढ़ें: Ukraine के खिलाफ Russia की तरफ से लड़ने वाले भारतीयों का क्या है अपडेट? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

FIR में शामिल 26 नाम

मामले में दर्ज एफआईआर में बीकेयू क्रांतिकारी के महासचिव बलदेव सिंह जीरा, क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन और अन्य यूनियनों के नेताओं समेत 26 नामों को शामिल किया गया है. मामले में एक आरोपी मेजर सिंह की मृत्यु हो चुकी है. इसलिए अब शेष 25 आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए- बड़ी बातें

national hindi news PM Modi security lapse pm modi security breach in punjab Latest India news in Hindi pm modi security breach case PM Modi security lapse case pm modi security India News in Hindi Punjab court Arrest Warrant farmers PM Narendra Modi pm modi security breach
      
Advertisment