Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई बड़े ऐलान किए हैं. साथ ही जेपी नड्डा ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड इस प्रकार का रहा है कि जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है.
'दिल्ली को करेंगे भ्रष्टाचार मुक्त'
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जो जनकल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त और लोगों के कल्याण से युक्त करेंगे.
जेपी नड्डा की बड़ी बातें
- महिलाओं का सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य है, इसलिए दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति माह हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे. पहली कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि स्कीम को पारित किया जाएगा.
- गरीब महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही होली-दिवाली पर एक-एक LPG सिलेंडर फ्री दिया जाएगा.
- मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 न्यूट्रीशनल किट भी दिए जाएंगे. साथ ही हर गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की मदद भी दी जाएगी.
- सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में आयुष्मान भारत स्कीम को लागू करेंगे. दिल्ली सरकार की ओर 5 लाख रुपये का एडिशनल हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी देंगे. इस तरह दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का कवर मिल पाएगा.
- 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटिजन पेंशन को 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करेंगे. 70 वर्ष से ऊपर के सीनियर सीटिजन की पेंशन को 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा.
- दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिल पाएगा.
यहां देखें- जेपी नड्डा की स्पीच