/newsnation/media/media_files/2025/01/17/40YFgRhbrM41128nSbfO.jpg)
RINL को बड़ा पैकेज Photograph: (Social Media)
RINL Revival Plan:मोदी सरकार नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) को बचाने के लिए आगे आई है. आरआईएनएल भारी कर्ज में डूबी हुई है, जिसके चलते उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है. मोदी सरकार ने आज यानी शुक्रवार को आरआईएनएल के पुनरुद्धार योजना (Revival Plan) के तहत ₹11,440 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी है. सरकार की ओर से मिलने वाली ये आर्थिक मदद आरआईएनएल कंपनी के लिए संजीवनी साबित होगी.
जरूर पढ़ें: Ukraine के खिलाफ Russia की तरफ से लड़ने वाले भारतीयों का क्या है अपडेट? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान
अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने आरआईएनएल के लिए 11,440 करोड़ रुपये की पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी. ये फंड आरआईएनएल की किस्मत बदलने में बड़ी भूमिका निभाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार के इस फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी दी. अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने RINL(राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) के पुनः प्रवर्तन के लिए 11,440 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया है.’
जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए- बड़ी बातें
‘RINL के कामकाज में होगा सुधार’
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 11,440 करोड़ रुपये का पैकेज मिलने से RINL के कामकाज में सुधार होगा. उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में RINL की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा, ‘मैं RINL के सभी कर्मचारियों को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री मोदी का इस पैकेज के लिए धन्यवाद करता हूं.’
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने RINL(राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) के पुनः प्रवर्तन के लिए 11,440 करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर किया है... इससे RINL के कामकाज में सुधार होगा... प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में RINL की एक… pic.twitter.com/uJrAbncvOu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025 में उतरी अजित पवार की NCP, जारी की 30 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए- किसे कहां से टिकट?
जरूर पढ़ें: Pune-Nashik Highway Accident: खड़ी बस में जा घुसी मिनीवैन, उड़े परखच्चे, 9 लोगों की दर्दनाक मौत