Pune-Nashik Highway Accident: खड़ी बस में जा घुसी मिनीवैन, उड़े परखच्चे, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Pune-Nashik Highway Accident: पुलिस के अनुसार, पुणे-नासिक हाईवे पर यह हादसा नारायणागांव के पास हुआ है. हादसे में मिनीवैन में सवार सभी 9 यात्रियों की मौत हो गई.

Pune-Nashik Highway Accident: पुलिस के अनुसार, पुणे-नासिक हाईवे पर यह हादसा नारायणागांव के पास हुआ है. हादसे में मिनीवैन में सवार सभी 9 यात्रियों की मौत हो गई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra News

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई मिनीवैन Photograph: (X/@PTI_News)

Pune-Nashik Highway Accident:पुणे-नासिक हाईवे पर आज यानी शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार मिनीवैन सड़क पर खड़ी बस में जा घुसी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनीवैन में सवार कोई भी यात्री जिंदा नहीं बच सका और मौके पर ही सभी की मौत हो गई. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं एक्सीडेंट के बाद मिनीवैन किस कदर डैमेज हो गई. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: BJP में शामिल 8 कांग्रेस विधायक अयोग्य नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा गोवा स्पीकर का फैसला

सुबह 10 बजे हुआ ये एक्सीडेंट

भीषण एक्सीडेंट के बाद घटना स्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को हादसे को लेकर सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे पुणे-नासिक हाईवे पर यह हादसा नारायणागांव के पास हुआ है. हादसे में मिनीवैन में सवार सभी 9 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे की फिलहाल जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की.

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट से 18 जनवरी को फैसला संभव, पीड़ित पिता बोले- बेटी के लिए चाहते हैं न्याय

यहां देखें- हादसे में क्षतिग्रस्त मिनीवैन

जरूर पढ़ें: भारतीय सेना ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ब्रह्मोस मिसाइल ने लक्ष्य को सटिकता से भेदा, देखें Video

कैसे हुआ ये भीषण एक्सीडेंट

एक रिपोर्ट के अनुसार, मिनीवैन नारायणगांव की ओर जा रही थी. इस दौरान पीछे से उसे एक टेंपो ने टक्कर मार दी. इसके बाद मिनीवैन अनियंत्रित हो गई और फिर सड़क पर खड़ी बस में जा घुसी. मिनीवैन की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसकी वजह से जब उसने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मारी तो मिनीवैन आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में मिनीवैन में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

जरूर पढ़ें: Odisha News: सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कोयला हॉपर गिरने से 4 लोगों की मौत की आशंका, कई मजदूर दबे

maharashtra Accident Maharashtra News in hindi nasik Pune state news State News Hindi state News in Hindi
Advertisment