/newsnation/media/media_files/2025/01/16/fYSP604Wl9hLbp3XECxO.jpg)
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस Photograph: (Social Media)
RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के रेप-मर्डर कांड को कौन भुला सकता है. दिल को झकझोर रखने देने वाले इस मामले में 18 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई है. ऐसे में संभावनाए जताई जा रही हैं कि कोलकाता की सियालदह कोर्ट मामले में बड़ा फैसला सुना सकती है. वहीं, मृतक डॉक्टर के पीड़ित पिता का कहना है कि वे अपनी बेटी के लिए सच्चा न्याय चाहते हैं. इसके लिए उनको जहां भी जाना होगा, वे जाएंगे.’
जरूर पढ़ें: भारतीय सेना ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ब्रह्मोस मिसाइल ने लक्ष्य को सटिकता से भेदा, देखें Video
पिता को बेटी के लिए इंसाफ की आस
मृतक डॉक्टर के पिता को पूरा यकीन है कि कोर्ट से उनकी बेटी के लिए इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा,'कोर्ट की ओर से सभी बातों पर विचार करने के बाद हमें अच्छा फैसला मिलेगा. डीएनए रिपोर्ट में अन्य लोगों (अन्य आरोपियों) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. हम अदालतों का रुख कर रहे हैं, एक मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और दूसरा सुप्रीम कोर्ट में आया है, इसे सूचीबद्ध किया गया है.'
#WATCH | Judgement in rape-murder of RG Kar doctor likely to be pronounced by a Sealdah court, on January 18
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Father of the deceased doctor says, "...We will get a good judgement after the court looks at and considers everything...The DNA report established the presence of others… pic.twitter.com/PWBD2tGb7T
जरूर पढ़ें: UP News: बेकरी में बॉयलर फटने से जबरदस्त धमाका, मशीन के परखच्चे उड़े, आग की चपेट में आए 13 लोग झुलसे
न्याय के लिए कुछ भी करेंगे
मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए कुछ भी करेंगे. उन्होंने कहा कि, 'हम अपनी बेटी के लिए सच्चा न्याय चाहते हैं. हमें जहां भी जाना होगा, हम जाएंगे.' गौरतलब है कि 9 अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला ट्रैनी डॉक्टर का कॉलेज की एक इमारत में बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.
जरूर पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि