/newsnation/media/media_files/2025/01/16/lJDnXHWuGDm8tZEJFWdn.jpg)
बेकरी में विस्फोट Photograph: (X/@ANI)
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुष्पा बिहार में एक बेकरी में जबरदस्त धमाका हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि मशीन के परखच्चे उड़ गए हैं. बॉयलर के फटने के बाद बेकरी में भीषण आग लग गई. इस दौरान बेकरी में काम कर रहे 13 मजदूर आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायलों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जरूर पढ़ें: Sunita Williams Spacewalk: 7 महीने में पहली बार स्पेसवॉक के लिए निकलीं सुनीता विलियम्स, यहां देखें Video
मौके पर पहुंची पुलिस
बेकरी में आग लगने की ये घटना आगरा के हरीपर्वत थाना इलाके की है. बेकरी में जबरदस्त धमाके के बाद हड़कंप मच गया. बेकरी के अंदर आग में फंसे लोगों की चीख-पुकार निकल गई. इस दौरान बेकरी के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in a bakery in Pushpa Vihar under Hariparwat PS limits in Agra, following a blast in its boiler. 13 people suffered burn injuries. All injured were rushed to a hospital. pic.twitter.com/io6EBL4hak
— ANI (@ANI) January 16, 2025
जरूर पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि
दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
#WATCH | Agra Additional Police Commissioner Sanjeev Tyagi says, "Fire broke out in a bakery under Hariparwat PS limits in Agra, following a blast in its boiler. 13 people suffered burn injuries...All injured were rushed to hospital...Further action is being taken." pic.twitter.com/twoaxwJO56
— ANI (@ANI) January 16, 2025
पुलिस ने दी घटना को लेकर जानकारी
पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी मीडिया को दी है. आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने कहा, 'आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में एक बेकरी में बॉयलर में विस्फोट के बाद आग लग गई. 13 लोग झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'\
जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की