लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता नाव को खोजा, बच्चों-महिलाओं समेत 54 लोगों की बचाई जान

Indian Coast Guard Rescue Operation: लक्षद्वीप प्रशासन से इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से एक डिस्ट्रेस कॉल मिली थी. ये कॉल लापता हुआ यात्री नाव मोहम्मद कासिम-II (Mohammad Kasim-II) को लेकर थी.

Indian Coast Guard Rescue Operation: लक्षद्वीप प्रशासन से इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से एक डिस्ट्रेस कॉल मिली थी. ये कॉल लापता हुआ यात्री नाव मोहम्मद कासिम-II (Mohammad Kasim-II) को लेकर थी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Lakshadweep News

ICG ने बचाई लोगों की जान Photograph: (X/Indian Coast Guard)

Indian Coast Guard Rescue Operation: भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने एक बार फिर सराहनीय काम किया है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने एक बड़े रेस्क्यू ऑरेशन को अंजाम दिया है. ICG के जवानों ने पहले तो लापता हुई एक यात्री बोट को खोज निकाला और फिर उसमें सवार 54 यात्रियों को रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षित बचाए गए लोगों में 9 पुरुष, 22 महिलाएं और 23 बच्चे शामिल हैं. साथ ही भारतीय कोस्ट गार्ड ने नाव के चालक दल के तीन अन्य लोगों को भी बचाया. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: देश मना रहा Indian Army Day, घुसपैठियों के खिलाफ जवानों की तैयारी का Video, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

ICG को मिली थी डिस्ट्रेस कॉल

लक्षद्वीप प्रशासन से इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से एक डिस्ट्रेस कॉल मिली थी. ये कॉल लापता हुआ यात्री नाव मोहम्मद कासिम-II (Mohammad Kasim-II) को लेकर थी. कावारत्ती से सुहेलीपार द्वीप (Suhelipar Island) के रास्ते में ये नाव लापता हो गई थी. कोस्ट गार्ड को ये भी बताया गया था कि नाव में काफी यात्री भी सवार हैं. सूचना मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लापता नाव को खोज निकाला.

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इनको दिया मौका, जानिए- ये बदलाव क्यों?

यहां देखें ICG के रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें

इसके बाद इंडियन कोस्ट कार्ड के जवानों ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और नाव में सवार सभी 54 यात्रियों को सशकुल बचाया. इसके बाद उनको शुरुआती चिकित्सा फैसिलिटी मुहैया कराई गई. इंडियन कोस्ट गार्ड ने तटीय निगरानी प्रणाली के जरिए से IFB (इंटरनेशनल फ्रेटब्रिज) का पता लगाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 4 बजे ICG जहाज ने सभी 54 यात्रियों को सुरक्षित वापस कावारत्ती पहुंचाया.

जरूर पढ़ें: India China News: ‘गलवान में जो कुछ भी हुआ, वह फिर न हो… ’, जानिए ऐसा क्यों बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी

 

India News in Hindi Lakshadweep Rescue Operation Indian Cost Guard national hindi news Boat Latest India news in Hindi
      
Advertisment