/newsnation/media/media_files/2025/01/15/NuVDrEUDoKqU6rBSaq4t.jpg)
भारतीय सैनिक Photograph: (X/ANI)
Indian Army Day 2025: पूरा देश आज यानी बुधवार को भारतीय सेना दिवस मना रहा है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठियों के खिलाफ तैयारी की. सेना के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस दिखे. जवानों के हाथों में खतरनाक हथियार और आंखों पर नाइट विजन कैमरे थे. अभ्यास के दौरान भारतीय सैनिकों का लुक शानदार दिखा. घुसपैठ के खिलाफ तैयारी करते इन जवानों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इनको दिया मौका, जानिए- ये बदलाव क्यों?
यहां देंखें- भारतीय जवानों का वीडियो
#WATCH | Kupwara, J&K | As nation celebrates Army Day, modern technology empowers Indian Army in border district of Kupwara to secure the Line of Control against infiltrators. pic.twitter.com/7HxddDQKuC
— ANI (@ANI) January 15, 2025
घुसपैठियों के खिलाफ सेना सख्त
इंडियन आर्मी डे पर जारी इस वीडियो के मायने कई गुना बढ़ जाते हैं. एक तरफ देश सेना दिवस मना रहा है, वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को घुसपैठियों के खिलाफ निपटने के लिए हर तरह से मजबूत बना रही है.
जरूर पढ़ें: India China News: ‘गलवान में जो कुछ भी हुआ, वह फिर न हो… ’, जानिए ऐसा क्यों बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
घुसपैठियों के खिलाफ सेना सख्त
इंडियन आर्मी डे पर जारी इस वीडियो के मायने कई गुना बढ़ जाते हैं. एक तरफ देश सेना दिवस मना रहा है, वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को घुसपैठियों के खिलाफ निपटने के लिए हर तरह से मजबूत बना रही है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे सैनिक LoC पर निगरानी बनाए रखने और घुसपैठ को रोकने के लिए नाइट विजन डिवाइस सहित नई पीढ़ी के कई अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है.’ सामने आए वीडियों में आप ऐसा देख भी सकते हैं.
#WATCH | Kupwara, J&K | An army officer says, "Our soldiers are well equipped with new-generation equipment, including night vision devices, to maintain vigilance along the Line of Control (LC) and prevent infiltration... The army acts as the first responders, quickly addressing… https://t.co/btgNJidvWFpic.twitter.com/GOzFEGLskK
— ANI (@ANI) January 15, 2025
सैन्य अधिकारी ने आगे बताया, ‘घुसपैठियों की सूचना मिलते ही जवान तुरंत कार्रवाई करते हैं. निगरानी और चिकित्सा सहायता चौकियां 24/7 उपबल्ध हैं. इनके अलावा सेना प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग और भूस्खलन के दौरान सहायता प्रदान करती है. सर्दियों के दौरान प्रोजेक्ट बीकन के जरिए से सड़क की निकासी सुनिश्चित करती है. पिछले 10-15 वर्षों में निगरानी और उपकरणों में प्रगति ने आतंकवाद विरोधी अभियानों, गतिशीलता और बल संरक्षण में सेना की क्षमताओं को मजबूत किया है.’
जरूर पढ़ें: India-Indonesia Brahmos deal आखिर दौर में, गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति कर सकते हैं ऐलान!