India-Indonesia Brahmos deal आखिर दौर में, गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति कर सकते हैं ऐलान!

India-Indonesia Brahmos deal: भारत और इंडोनेशिया के बीच होने वाली ब्रह्मोस डील अपने आखिरी दौर में है. भारतीय गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस डील को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

India-Indonesia Brahmos deal: भारत और इंडोनेशिया के बीच होने वाली ब्रह्मोस डील अपने आखिरी दौर में है. भारतीय गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस डील को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Indonesia Brahmos deal

ब्रह्मोस मिसाइल (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

India Indonesia Brahmos deal:भारत के सैन्य साजो-सामान की मांग अब दुनिया में बढ़ रही है. इसकी बानगी भारत और इंडोनेशिया ब्रह्मोस मिसाइल डील है. दोनों देशों के बीच ये सौदा अब अपने आखिरी दौर में है. भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस बात का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति सुबियांटो को भारतीय गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. वे लाखों डॉलर की ब्रह्मोस डील को अंतिम रूप देने के लिए काफी दिनों से भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India China News: ‘गलवान में जो कुछ भी हुआ, वह फिर न हो… ’, जानिए ऐसा क्यों बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी

भारत-इंडोनेशिया ब्रह्मोस डील

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इंडोनिशिया दौरे पर गए थे. तब भी दोनों देशों के बीच भारत-इंडोनेशिया ब्रह्मोस डील पर अहम बातचीत हुई थी.

हाल ही में इंडोनिशिया के रक्षा मंत्री सजफ्री सजमसोएद्दीन (Sjafrie Sjamsoeddin) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रह्मोस डील को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने भारत के साथ हो रहे इस सौदे को इंडोनेशिया के लिए सीखने और बढ़ने का अवसर बताया.

जरूर पढ़ें:अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बांधे भारत की तारीफ के पुल, कही ये बड़ी बात, जल-भुन जाएंगे चीन-पाकिस्तान

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल अपनी गति और सटिकता के लिए जानी जाती है. अगर इंडोनिशिया भारत से इस मिसाइल को खरीदता है, तो उसकी तटीय और समुद्री रक्षा क्षमता में इजाफा होगा. 

जरूर पढ़ें:लोहड़ी के जश्न में शामिल हुए PM Modi, लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिलचस्प है वीडियो

$450 mn की है ये डील! 

भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस डील 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बताई जा रहा है. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इंडोनिशियाई डिफेंस मिनिस्ट्री ने भारतीय पक्ष को 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ब्रह्मोस सौदे के बारे में एक पत्र भेजा है. भारत इस डील के लिए इंडोनिशिया को लॉन देने की पेशकश कर सकता है. हालांकि, इसको लेकर फाइनल क्या बात हुई है, अभी कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है.

जरूर पढ़ें:Bangladesh के ऐतराज पर India का करारा जवाब, ‘बाड़ लगाने में किया सभी प्रोटोकॉल का पालन’, दिखाया आईना

INDIA indonesia India News in Hindi Brahmos national hindi news Latest India news in Hindi India-Indonesia Brahmos deal
Advertisment