/newsnation/media/media_files/2025/01/13/wsAn1o10X8YBZ0qTBZS7.jpg)
लोहड़ी के जश्न में पीएम मोदी Photograph: (X/ANI)
PM Modi participates in a Lohri celebration: देशभर में आज यानी सोमवार को लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोहड़ी के जश्न में शामिल हुए है. पीएम मोदी ने दिल्ली के नारायणा विहार (Naraina Vihar) में आयोजित लोहड़ी के एक समारोह में शिरकत की. इस मौके पर पीएम मोदी को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पीएम मोदी के लोहड़ी सेलिब्रेशन जश्न का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.
जरूर पढ़ें: UGC-NET December 2024 Exam: अभ्यर्थियों के बड़ी खबर, 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा स्थगित
पीएम मोदी ने की लोहड़ी की पूजा
पीएम मोदी के पहुंचते ही लोहड़ी समारोह में एक अलग ही माहौल बन गया. लोग पीएम मोदी को देखते ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. वे ढोल-नगाड़ों की धुन पर नचाते भी नजर आए. लोगों ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन भी किया. इस बीच, पीएम मोदी ने लोहड़ी की पूजा की और वहां रखीं गईं लकड़ियों में आग लगाई और फिर उन्होंने अग्नि को प्रसाद अर्पित किया. इस दौरान लोगों तालियां और नाचते हुए दिखे.
जरूर पढ़ें: Bangladesh के ऐतराज पर India का करारा जवाब, ‘बाड़ लगाने में किया सभी प्रोटोकॉल का पालन’, दिखाना आईना
यहां देखें- पीएम मोदी का वीडियो
#WATCH | Delhi: PM Modi participates in a Lohri celebration event organised in Naraina Vihar.
— ANI (@ANI) January 13, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/NlXQsfQClP
जरूर पढ़ें: ‘झूठा ज्ञान’ बांट रहे मार्क जुकरबर्ग, आखिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्यों कहा ऐसा, जानिए पूरा मामला
लोगों से मिले पीएम मोदी
लोहड़ी की पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में मौजूद लोगों से मिले. मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. बता दें कि लोहड़ी का ये कार्यक्रम दिल्ली की नारायणा वेलफेयर एसोशिएशन की ओर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पहले दिन उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, Video में देखें अद्भुत नजारा