Maha Kumbh 2025: पहले दिन उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, Video में देखें अद्भुत नजारा

Maha Kumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पहले दिन ‘पौष पूर्णिमा' पर संगम पर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि लगभग 15 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.

Maha Kumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पहले दिन ‘पौष पूर्णिमा' पर संगम पर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि लगभग 15 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP Prayagraj News

महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब Photograph: (X/@myogiadityanath)

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है. महाकुंभ में पहले दिन जनसैलाब उमड़ा है. आज यानी सोमवार देर शाम तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया है. महाकुंभ के पहले दिन की तस्वरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें महाकुंभ का अद्भुत नजारा देख पाएंगे. यकीन मानिए ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान

सीएम योगी ने महाकुंभ के पहले दिन ‘पौष पूर्णिमा' पर संगम पर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि लगभग 15 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज पहले स्नान पर्व पर, 1.50 करोड़ सनातन धर्मावलंबियों ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया और 'पुण्य' अर्जित किया.’ साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ में 'स्नान' के पहले दिन की सफलता में योगदान देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया.

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर तनातनी, भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

महाकुंभ के पहले दिन की तस्वीरें

सीएम योगी ने आगे लिखा, ‘प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें’

जरूर पढ़ें: UP News: नोएडा में प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, देखें- Video

महाकुंभ के पहले दिन का वीडियो

वहीं, महाकुंभ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रयागराज में नदी के ऊपर बनाए कृत्रिम पुलों पर लोगों का हुजूम दिखाई दिया. विमान से शूट किया गया ये वीडियो अद्भुत है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाकुंभ को लेकर लोगों में कितना उत्साह है. श्रद्धालुओं का ऐसा जमघट शायद ही आपने कभी किसी आध्यात्मिक समारोह में देखा गया है. आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. 

जरूर पढ़ें: Army Chief ने PAK को किया बेनकाब, बताया- आतंकवाद का केंद्र, बोले- ‘JK में एक्टिव 80% आतंकी पाकिस्तान से’

Yogi Adityanath UP News up news in hindi Maha Kumbh 2025 in Prayagraj state News in Hindi Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Shahi Snan
      
Advertisment