India Bangladesh: बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर तनातनी, भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

India Bangladesh: बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के चलते भारत ने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा शख्त की है. सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सीमा पर बाड़बंदी की है.

India Bangladesh: बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के चलते भारत ने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा शख्त की है. सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सीमा पर बाड़बंदी की है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Bangladesh

भारत बांग्लादेश के बीच तनाव! Photograph: (X/ANI)

India Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तनातनी बढ़ गई है. हालिया विवाद बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर है. भारत ने नई दिल्ली में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नूरल इस्लाम को आज यानी सोमवार को तलब किया है. इसी मसले पर एक दिन पहले ही यानी रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया था. बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही उसका भारत के साथ तनाव देखा जा रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: UP News: नोएडा में प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, देखें- Video

बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर विवाद

बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के चलते भारत ने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा शख्त की है. सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सीमा पर बाड़बंदी की है. बांग्लादेश इसी को लेकर अपना ऐतराज जता रहा है. हाल ही में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने पर गहरी चिंता जताई थी और भारतीय हाई कमिश्नर को अपनी आपत्तियां व्यक्त करने के लिए तलब किया था. इसको लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान भी जारी किया था.

जरूर पढ़ें: Army Chief ने PAK को किया बेनकाब, बताया- आतंकवाद का केंद्र, बोले- ‘JK में एक्टिव 80% आतंकी पाकिस्तान से’

बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, बांग्लादेश के विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा के सामने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की हालिया गतिविधियों पर बांग्लादेश सरकार की गहरी चिंता व्यक्त की.

जरूर पढ़ें: संभल में 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा तैयार, CM योगी करेंगे उद्घाटन! भव्यता देख आप भी करेंगे तारीफ

क्या है भारत का रुख?

बांग्लादेश ने खासकर BSF की ओर से कांटेदार बाड़ लगाए जाने को लेकर ‘अनधिकृत’ और ‘सीमा पर तनाव अशांति पैदा करने’ का प्रयास बताया. हालांकि भारत का कहना है कि सीमा पर ये कदम अपराधों, तस्करी और अपराधियों की आवाजाही से निपटने के लिए उठाया गया है.

जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पहुंचीं इटैलियन युवतियां, कालभैरवाष्टकम् का ऐसे किया गान, सुनकर नहीं होगा यकीन!

India-Bangladesh India News in Hindi national hindi news Bangladesh INDIA Latest India news in Hindi
Advertisment