/newsnation/media/media_files/2025/01/13/44gXhcMZoE55PGpOakBy.jpg)
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी Photograph: (X/@ANI)
Indian Army Annual Press Conference 2025:सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन नेवी एनुअल कॉन्फ्रेंस 2025 को संबोधित किया. आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा के पीछे पाकिस्तान से ऑपरेट इन्हीं आतंकवाद केंद्रों का हाथ है. जम्मू-कश्मीर में एक्टिव 80 फीसदी आतंकवादी पाकिस्तान से ही हैं. आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के हालात पर आर्मी चीफ ने और क्या जानकारी दी.
जरूर पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के जश्न की जबरदस्त तैयारियां, सामने आया भारतीय नेवी के रिहर्सल का वीडियो
‘JK में मारे गए 60% आतंकी पाकिस्तानी’
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में अमन और चैन कायम हो सके. इसके लिए हर मूमकिन कोशिश में लगी हुई है. जम्मू-कश्मीर में लगातार सैन्य ऑपरेशन जारी हैं. सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. यही वजह है कि आतंकियों के खिलाफ सेना को कामयाबी पर कामयाबी हाथ लग रही है. आर्मी चीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने की लगातार कोशिशें चल रही हैं.
जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पहुंचीं इटैलियन युवतियां, कालभैरवाष्टकम् का ऐसे किया गान, सुनकर नहीं होगा यकीन!
यहां सुनें- आर्मी चीफ का बयान
#WATCH | Delhi: Indian Army Chief General Upendra Dwivedi, says "Last year, 60% of terrorists eliminated were of Pakistan origin. As of today, whatever is a remnant in the Valley and Jammu area, we feel that around 80% or more are of Pakistan origin...Coming on to J&K, the… pic.twitter.com/3pbltpeo7f
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हमने 2024 में 15 हजार सैनिकों को जोड़ा है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाई गई है, जिनमें बड़े पैमाने पर आतंकियों को मार भी गिराया गया है. जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान कैसे लिप्त है. इसको लेकर आर्मी चीफ ने खुलासा किया कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए 60 प्रतिशत आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे. साथ ही आर्मी चीफ ने कहा कि संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव दोनों में लगभग 60% मतदान हुआ. इसका मतलब है कि स्थानीय आबादी शांति के साथ चल रही है.
जरूर पढ़ें: School Closed: बढ़ाई गईं छुट्टियां, पटना-गाजियाबाद के लिए है जरूरी सूचना, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल