/newsnation/media/media_files/2025/01/12/YcXtKgcXZlE9xNLCPpFc.jpg)
इटैलियन युवतियों ने गाया कालभैरवाष्टकम् Photograph: (X/@PTI_News)
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के आगाज की शुभ घड़ी नजदीकी है. यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में लोगों को हुजूम उमड़ना शुरू हो गया. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. इटली से 20 लोगों का एक ग्रुप महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचा है. श्रृद्धालुओं के इस ग्रुप में युवतियां भी शामिल हैं, जिन्होंने कालभैरवाष्टकम् का इस तरह से गान किया है, जिसे सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सलियों को चटाई धूल, 2 महिलाओं समेत 5 को किया ढेर
इटैलियन युवतियों ने गाया कालभैरवाष्टकम्
इटैलियन युवतियों के कालभैरवाष्टकम् के गान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि युवतियों ने किस शानदार अंदाज से कालभैरवाष्टकम् का पाठ किया. महज 32 सेकेंड के इस वीडियो को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप भी शिव भक्ति में लीन हो जाएंगे. इटैलियन ने जिस अंदाज में कालभैरवाष्टकम् का पाठ किया उसे सुनकर आप खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे. यकीन मानिए ये वीडियो बड़ा ही अद्भुत है.
जरूर पढ़ें: School Closed: बढ़ाई गईं छुट्टियां, पटना-गाजियाबाद के लिए है जरूरी सूचना, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल
यहां देखें- इटैलियन युवतियों का वीडियो
VIDEO | Uttar Pradesh: A group of 20 Italians arrives in Prayagraj for Maha Kumbh 2025. #MahaKumbh2025#Kumbh2025
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/NPsCur3Yl9
आप वीडियो में देख सकते हैं कि इटैलियन युवतियों किस अंदाज में कालभैरवाष्टकम् शुरू करती हैं, उनके बोल इस प्रकार थे–
देवराजसेव्यमानपावनांघ्रिपङ्कजं
व्यालयज्ञसूत्रमिन्दुशेखरं कृपाकरम् ।
नारदादियोगिवृन्दवन्दितं दिगंबरं
काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे ॥1॥
भानुकोटिभास्वरं भवाब्धितारकं परं
नीलकण्ठमीप्सितार्थदायकं त्रिलोचनम् ।
कालकालमंबुजाक्षमक्षशूलमक्षरं
काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे ॥2॥
जरूर पढ़ें: शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!