/newsnation/media/media_files/2025/01/12/Dl5Ad735UxvGQG1VywFU.jpg)
सुरक्षा बल (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा जारी है. बीजापुर में आज यानी रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को धूल चटाई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 महिलाओं समेत 5 नक्सलियों को मार गिरा दिया है. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है.
Five Naxalites, including two women, killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh's Bijapur district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
हथियार-गोला-बारूद बरामद
एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हथियारों, विस्फोटकों और गोला-बारूद को भी कब्जे में लिया है. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई को दौरान कुछ नक्सली इलाके में छिपाने में कामयाब हो गए. उनकी तलाश जारी है. साथ ही सुरक्षाबल मृतक नक्सलियों की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को बीजापुर के घने जंगलों में अंजाम दिया है.
#UPDATE | The bodies of 5 Naxalites have been recovered. Naxalite material including weapons, explosives and automatic weapons have been recovered from the encounter site. 1 SLR Rifle, 12-bore rifle, single Shot rifle, and BGL launcher have been recovered. The search operation is… https://t.co/OMSojaFeeM
— ANI (@ANI) January 12, 2025
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया, '5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमैटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है. 1 एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और बीजीएल लांचर बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.'
जरूर पढ़ें: शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!
Chattisgarh | Encounter underway between security forces and Naxals in the forest at Sukma-Bijapur border: SP Sukma Kiran Chavan
— ANI (@ANI) January 9, 2025
Details awaited.
इससे पहले गुरुवार को सुकमा-बीजापुर सीमा पर एक बड़ी मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए थे. साथ ही भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद हुआ था. इस ऑपरेशन को जिला रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ और स्पेशल टास्क फोर्स समेत अन्य सुरक्षा बलों ने मिल कर अंजाम दिया था. बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के मारे जाने की कई खबरें आई हैं. इससे अनुमान जताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा!
जरूर पढ़ें: Viksit Bharat Dialogue 2025: पीएम मोदी बोले, 'दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती'