Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सलियों को चटाई धूल, 2 महिलाओं समेत 5 को किया ढेर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 5 नक्सलियों को मार गिराया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Chhattisgarh News

सुरक्षा बल (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा जारी है. बीजापुर में आज यानी रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को धूल चटाई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 महिलाओं समेत 5 नक्सलियों को मार गिरा दिया है. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: अब रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल, एक की मौत

जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: रेलवे की क्या तैयारियां? सुनें क्या बोले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, हैरान करती है जानकारी!

हथियार-गोला-बारूद बरामद

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हथियारों, विस्फोटकों और गोला-बारूद को भी कब्जे में लिया है. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई को दौरान कुछ नक्सली इलाके में छिपाने में कामयाब हो गए. उनकी तलाश जारी है. साथ ही सुरक्षाबल मृतक नक्सलियों की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को बीजापुर के घने जंगलों में अंजाम दिया है.

बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया, '5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमैटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है. 1 एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और बीजीएल लांचर बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.' 

जरूर पढ़ें: शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!

इससे पहले गुरुवार को सुकमा-बीजापुर सीमा पर एक बड़ी मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए थे. साथ ही भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद हुआ था. इस ऑपरेशन को जिला रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ और स्पेशल टास्क फोर्स समेत अन्य सुरक्षा बलों ने मिल कर अंजाम दिया था. बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के मारे जाने की कई खबरें आई हैं. इससे अनुमान जताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा!

जरूर पढ़ें: Viksit Bharat Dialogue 2025: पीएम मोदी बोले, 'दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती'

Naxali Killed Bijapur encounter Bijapur Attack Bijapur encounternter Bijapur chhattisgarh news today Chhattisgarh news in hindi state News in Hindi Bijapur district
      
Advertisment