/newsnation/media/media_files/2025/01/12/KN3ctG1bNbrAmFyODCzm.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (Social Media)
Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को एक बार फिर विकसित भारत के वीजन को युवाओं के सामने दोहराया. दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि देश तेजी के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ रह है.'
जरूर पढ़ें: एक्टर रजनीकांत का मंदिर देखा है आपने? सामने आया अनोखा Video, फैंस ने सेलिब्रेट किया पोंगल
VIDEO | PM Narendra Modi (@narendramodi) addressed the gathering at the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025 at Bharat Mandapam in Delhi. Here's what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
"Today, the energy of India's youth has filled Bharat Mandapam with vigour. The entire nation is remembering Swami… pic.twitter.com/aZFYNKjfVN
'10 ट्रिलियन डॉलर के पड़ाव को पार करेगा भारत'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आप सोचिए, जब हम 5 ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंचेंगे तो विकास की स्केल कितनी बड़ी होगी. सुविधाओं का विस्तार कितना ज्यादा होगा. भारत अब इतने पर ही नहीं रुकने वाला है. अगले दशक की समाप्ति होते-होते भारत 10 ट्रिलियन डॉलर के पड़ाव को भी पार कर जाएगा.'
जरूर पढ़ें: Jharkhand: धनबाद में शॉकिंग घटना, प्रिंसिपल ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, 80 छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार
'देश को विकसित बनाएंगे युवा'
पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति देश को विकसित बनाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा आबादी की क्षमताएं देश को विकसित बनने की दिशा में आगे ले जाएंगी. अगर विकसित भारत की भावना हर कदम, नीति और निर्णय का मार्गदर्शन करती है तो कोई भी ताकत भारत को विकसित देश बनने से नहीं रोक सकती. कुछ लोगों को भारत के विकसित बनने का लक्ष्य मुश्किल लग सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी मिली, अनशन जारी