/newsnation/media/media_files/2025/01/11/xCj3hXlq6Xv7Qb21v57i.jpg)
स्कूल छात्राएं (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि 80 छात्रों को शर्मसार होना पड़ा. आरोप है कि प्रिंसिपल ने 80 छात्रों को शर्ट उतारने का आदेश दिया था. मामले के सामने आने पर हड़कंप मच गया. अब आज शानिवार देर रात पूरे मामले की जांच शुरू हो गई. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो प्रिसिंपल के खिलाफ एक्शन होना तय है.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी मिली, अनशन जारी
STORY | J'khand principal orders 80 schoolgirls to remove shirts for writing on them; probe initiated
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
READ: https://t.co/s1yQLpBpNBpic.twitter.com/acGJfMa2VK
क्या है पूरा मामला
एक रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरा मामला धनबाद के एक प्राइवेट स्कूल से जुड़ा हुआ है. कथित तौर पर इस स्कूल के प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दिया था. सभी छात्राएं 10वीं क्लास की हैं. एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि उसने दसवीं क्लास की 80 छात्रों को संदेश लिखने के लिए शर्ट उतारने का आदेश दिया.
छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर में घर भेजा
इतना ही नहीं प्रिंसिपल आरोप है कि कथित तौर पर उसने छात्रों को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर लौटने पर मजबूर किया गया. जब छात्राओं ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी तो हंगामा मच गया. परिजनों ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल गिया. पेरेंट्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने पूरी मामले में जांच शुरू कर दी है.