BPSC Exam Row: प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी मिली, अनशन जारी

BPSC Exam Row: जन स्वराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबियत अब ठीक है. उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके बाद प्रशांत किशोर ने अपना अनशन फिर शुरू कर दिया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
BPSC Exam Row

प्रशांत किशोर Photograph: (Social Media)

BPSC Exam Row: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार आया है. प्रशांत किशोर को आज यानी शनिवार देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके बाद उन्होंने अपना अनशन शुरू कर दिया है. बता दें कि बीपीएससी एग्जाम को रद्द किए जाने की मांग पर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ थी. उनको पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: BJP ने पार्षद जीतू यादव को निकाला, पार्टी के ही पार्षद से विवाद के चलते गंवाई सदस्यता, जानिए पूरा मामला

2 जनवरी से अनशन पर हैं किशोर

इससे पहले पूर्व राज्य सदस्य पवन वर्मा ने प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने बताया था कि प्रशांत किशोर अनशन नहीं तोड़ने पर अटल हैं. उन्होंने उनसे आग्रह किया था कि वे अना अनशन तोड़ दें, लेकिन उनका कहना है कि जब तक बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं होती और छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक वे अनशन जारी रखेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की छात्रों की मांगों को लेकर 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. 

जरूर पढ़ें: Pattan Grenade Attack Cracked: 3 आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद, हैरान करता है खुलासा

6 जनवरी को किया गया था अरेस्ट

बिहार पुलिस ने भी प्रशांत किशोर से अपना धरना खत्म करने की अपील की. जब प्रशांत किशोर नहीं माने तो 6 जनवरी को पुलिस ने उनको गांधी मैदान से अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसी दिन शाम को उनको जमानत मिल गई थी. अगले दिन यानी 7 जनवरी की सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उनको पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार आया है. अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

जरूर पढ़ें: सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!

 

Latest Bihar News in Hindi Prashant Kishore BPSC Exam Row state News in Hindi Bihar News Bihar News In Hindin hindi
      
Advertisment