/newsnation/media/media_files/2025/01/11/bC52eYaWSrbMwdoCkYnn.jpg)
जीतू यादव Photograph: (X/@ANI)
MP News: मध्य प्रदेश से पॉलिटिक्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इंदौर के पार्षद जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया है. बीजेपी ने उनको अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जीतू यादव को पार्टी के ही पार्षद से विवाद के चलते अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी है. आइए जानते हैं जीतू यादव से जुड़ा आखिर ये पूरा मामला क्या है?
जरूर पढ़ें: Pattan Grenade Attack Cracked: 3 आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद, हैरान करता है खुलासा
प्रदेश BJP अध्यक्ष ने लिया एक्शन
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जीतू यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने का आदेश जारी किया. मध्य प्रदेश बीजेपी महासचिव भगवान दास सबनानी ने आज यानी शनिवार को इस आदेश की पुष्ट की. इस आदेश में कहा गया कि इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद जीतेंद्र कुमार (जीतू यादव) को पार्टी से निष्कासित किया जाता है.'
जरूर पढ़ें: सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!
BJP expels Indore corporator Jeetu Yadav for "indiscipline, tarnishing party image"
— ANI Digital (@ani_digital) January 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/SuYdgAqDB5#BJP#JeetuYadav#IndoreIncorporatorpic.twitter.com/WpFm0zTD7w
आदेश में आगे कहा गया, 'जीतू यादव के पार्टी के ही एक अन्य पार्षद के साथ अभ्रद व्यवहार के चलते पार्टी की छवि खराब हुई है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के निष्कासित किया गया है.'
जरूर पढ़ें: UP News: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 20 लोगों को मामूली चोटें
क्या है पूरा मामला
जीतू यादव पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई उनका पार्टी के ही पार्षद कमलेश कालरा के साथ विवाद के बाद लिया गया है. कथित तौर पर आरोप है कि जीतू यादव के समर्थकों ने इंदौर में कमलेश कालरा के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, AAP में शामिल हुईं पार्टी की ये दिग्गज नेता