Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, AAP में शामिल हुईं पार्टी की ये दिग्गज नेता

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में चुनाव अगले में महीने में हैं. चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की नेता प्रियंका अग्रवाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Election 2025

AAP में शामिल हुईं प्रियंका अग्रवाल Photograph: (X/@AamAadmiParty)

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले कांग्रेस को झटका लगा है. कस्तूरबा नगर के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल आज यानी शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं. AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका अग्रवाल को आम आदमी पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस मौके पर केजरीवाल ने प्रियंका अग्रवाल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: UP News: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 20 लोगों को मामूली चोटें

AAP ने एक्स पर दी जानकारी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से प्रियंका अग्रवाल के पार्टी में शामिल होने के लेकर अहम जानकारी दी. AAP ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने आज आम आदमी पार्टी के जनहितकारी कार्यों और नीतियों से प्रभावित होकर अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ग्रहण की.’

जरूर पढ़ें: सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!

‘AAP को मिलेगी मजबूती’

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ दिल्ली का चुनाव लड़ रही है. प्रियंका अग्रवाल का आम आदमी पार्टी के परिवार में स्वागत है. उनके आने से कस्तूरबा नगर विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी.’ बता दें कि मौजूदा AAP सरकार, जिसने पिछले दो कार्यकालों में 70 में से 67 और 62 सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल की थी. 

जरूर पढ़ें: शिवसेना (UBT) का बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव, क्या MVA में बढ़ रही दरार?

दिल्ली में कब विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह में है. पार्टी ने दिल्ली में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. बता दें कि 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 17 जनवरी है. इन नामांकनों की जांच की तारीख 18 जनवरी है. 20 जनवरी को कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं.

जरूर पढ़ें: UP News: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 20 लोगों को मामूली चोटें

AAP NEWS Delhi News Delhi assembly Election congress AAP Priyanka Agrawal Delhi elections arvind kejriwal state News in Hindi Delhi news in hindi
      
Advertisment