UP News: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, 25 को किया गया रेस्क्यू

UP News: यूपी के कन्नौज से बड़ी खबर सामने आई है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने से हादसा हो गया है. मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की खबर हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Kannauj Accident News

लेंटर गिरने से हादसा Photograph: (X/@IANS)

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दुखद खबर सामने आई है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. वहां, निर्माणाधीन लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है. अचानक लेंटर के गिरने से उसके नीचे काम कर रहे कई मजबूर मलबे के नीचे दबे गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 9 लोगों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. अभी तक मलबे से 25 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!

जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

मौके पर पहुंची पुलिस

लेंटर गिरने से हादसा होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही कई आलाअधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था और छत का लेंटर गिर गया और फिर वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने में जुट गए. लोगों ने मलबे को हटाकर उसमें दबे मजदूरों को बाहर निकाला.

जरूर पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सालगिराह की जबरदस्त तैयारियां, सुनें- क्या बोले इकबाल अंसारी और सत्येंद्र दास

हादसे में घायल हैं कुछ लोग

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. हालांकि, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. 

जरूर पढ़ें: Jharkhand के पूर्व CM रघुवर दास ने फिर थामा BJP का कमल, बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में किया गर्मजोशी से स्वागत

kannauj UP News Railway Station Kannauj Accident up news in hindi Kannauj News UP Kannauj state News in Hindi
      
Advertisment