Advertisment

Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सालगिराह की जबरदस्त तैयारियां, सुनें- क्या बोले इकबाल अंसारी और सत्येंद्र दास

Ayodhya में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. अयोध्या के कमिश्नर ने तैयारियों का जायजा लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Iqbal Ansari and Satyendra Das

इकबाल अंसारी और आचार्य सत्येंद्र दास Photograph: (@/ANI)

Advertisment

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिराह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ की तैयारियों का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस कमिश्नर गौरव दयाल ने भी कार्यक्रम की तैयारियों की जायजा लिया. इकबाल अंसारी और आचार्य सत्येंद्र दास ने भी उत्सव को लेकर अपनी बात रखी. आइए जानते हैं कि दोनों ने क्या कहा.

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video

पुलिस कमिश्नर ने दी ये जानकारी

अयोध्या के पुलिस कमिश्नर गौरव दयाल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी ही अहम जानकारी दी. उन्होंन कहा, 'सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी यहां कार्यक्रम को संबोधित करने आएंगे. कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.' 

जरूर पढ़ें: Delhi में शॉकिंग घटना, UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत

'तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम'

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर कहा, 'सीएम राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ में भाग लेंगे. भगवान राम को नए आभूषण और वस्त्र पहनाए गए हैं. एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो तीन दिनों तक चलेगा.'

'सभी को कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए'

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा, 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एक वर्ष पूरा हो गया. सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. सभी लोगों को कार्यक्रम में आकर भाग लेना चाहिए. हम भी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.'

जरूर पढ़ें: Indian Rupee Vs US dollar: अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए एक अमेरिकी डॉलर की कितनी कीमत?

Ayodhya
Advertisment
Advertisment
Advertisment