Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिराह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ की तैयारियों का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस कमिश्नर गौरव दयाल ने भी कार्यक्रम की तैयारियों की जायजा लिया. इकबाल अंसारी और आचार्य सत्येंद्र दास ने भी उत्सव को लेकर अपनी बात रखी. आइए जानते हैं कि दोनों ने क्या कहा.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video
पुलिस कमिश्नर ने दी ये जानकारी
अयोध्या के पुलिस कमिश्नर गौरव दयाल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी ही अहम जानकारी दी. उन्होंन कहा, 'सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी यहां कार्यक्रम को संबोधित करने आएंगे. कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.'
#WATCH | Uttar Pradesh | Gaurav Dayal, Commissioner of Police Ayodhya says, "All the preparations have been made. CM Yogi will be coming here to address the event...The program will be held for three days...Several cultural events will be held..." https://t.co/q1kvXvB1jg pic.twitter.com/LyHKDS0t2B
— ANI (@ANI) January 10, 2025
जरूर पढ़ें: Delhi में शॉकिंग घटना, UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत
'तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम'
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर कहा, 'सीएम राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ में भाग लेंगे. भगवान राम को नए आभूषण और वस्त्र पहनाए गए हैं. एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो तीन दिनों तक चलेगा.'
#WATCH | Ayodhya, UP | On first anniversary of Pran Pratishtha ceremony, Chief Priest of Shri Ram Janmabhoomi Temple, Acharya Satyendra Das says, "The CM will be attending the first anniversary of the Pran Pratishtha ceremony at Ram temple...Lord Ram has been adorned with new… pic.twitter.com/hiWAFpgRfP
— ANI (@ANI) January 10, 2025
'सभी को कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए'
वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा, 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एक वर्ष पूरा हो गया. सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. सभी लोगों को कार्यक्रम में आकर भाग लेना चाहिए. हम भी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.'
#WATCH | Ayodhya | On first anniversary of Pran Pratishtha ceremony, former litigant in Ayodhya land dispute case, Iqbal Ansari says, "One year of the Pran Pratishtha ceremony has completed...All religions should be respected...all the people should come and participate in the… pic.twitter.com/zJVZIPy6Sw
— ANI (@ANI) January 10, 2025
जरूर पढ़ें: Indian Rupee Vs US dollar: अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए एक अमेरिकी डॉलर की कितनी कीमत?