/newsnation/media/media_files/2025/01/10/bfXgUTqQ4MqG2lBcDcn1.jpg)
स्काई डाइवर अनामिका ने लहराया महाकुंभ का ध्वज Photograph: (X/@jaiveersingh099)
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज की एक बेटी ने गजब का कारनामा किया है. उसने बैंकॉक के ऊपर 13 हजार फीट की ऊंचाई पर आसमान में महाकुंभ का ध्वज लहराया है. ये कमाल करने वाली युवती का नाम अनामिका शर्मा है. वो एक स्काई डाइवर हैं. अनामिका शर्मा ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह जानकर आप उनकी तारीफ करेंगे. अनामिका शर्मा का महाकुंभ का ध्वज लहराने का वीडियो अद्भुत है.
जरूर पढ़ें: राफेल तूफान से तबाह क्यूबा की मदद को आगे आया भारत, भेजी मानवीय सहायता, बच पाएगी लाखों लागों की जान!
अनामिका शर्मा ने क्यों किया ऐसा
स्काई डाइवर अनामिका शर्मा ने आसमान में महाकुंभ 2025 का ध्वज लहराकर दुनिया को 2025 के महाकुंभ में आने का न्योता दिया है. महाकुंभ के लिए अनामिका शर्मा का ये प्रयास काबिले तारीफ है. आपको उनका महाकुंभ ध्वज लहराने का वीडियो जरूर देखना चाहिए.
जरूर पढ़ें: Delhi में शॉकिंग घटना, UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत
यहां देखें- अनामिका शर्मा का वीडियो
Watch: Anamika Sharma from Prayagraj invited the world to the 2025 Maha Kumbh by waving its flag at 13,000 feet in the sky over Bangkok. Previously, she also jumped with the "Jai Shri Ram" and Ram Temple flags to commemorate the temple's opening in Ayodhya pic.twitter.com/nlRmarnbNr
— IANS (@ians_india) January 10, 2025
जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे
यूपी मंत्री ने की अनामिका की तारीफ
मैनपुर सदर से विधायक और यूपी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अनामिका शर्मा की इस काम के लिए जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है. जयवीर सिंह लिखते हैं, ‘प्रयागराज की बेटी 'स्काई ड्राइवर' अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से 'महाकुम्भ-2025' का आधिकारिक झंडा लहराते हुए विश्वभर के लोगों को आस्था के महासमागम 'प्रयागराज महाकुम्भ' के साथ जुड़ने का संदेश दिया है.’
प्रयागराज की बेटी 'स्काई ड्राइवर' अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से 'महाकुम्भ-2025' का आधिकारिक झंडा लहराते हुए विश्वभर के लोगों को आस्था के महासमागम 'प्रयागराज महाकुम्भ' के साथ जुड़ने का संदेश दिया है।
— Jaiveer Singh (@jaiveersingh099) January 10, 2025
बेटी अनामिका ने अपने इस कृत से भारत की शास्त्रार्थ परंपरा… pic.twitter.com/xypjunI3BE
उन्होंने आगे लिखा, ‘बेटी अनामिका ने अपने इस कृत से भारत की शास्त्रार्थ परंपरा को वैश्विक पटल पर पहुंचाने के साथ-साथ समस्त दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' का साक्षात प्रदर्शन कराने के लिए महाकुम्भ आने का आह्वान किया है. साधुवाद अनामिका… पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें…’ बता दें कि यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है.
जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा