Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे

Genome India Data: भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने जीनोम इंडिया डेटा रिलीज कर दिया गया है. पीएम मोदी ने इसे रिसर्च की दुनिया में भारत का बड़ा कदम बताया.

Genome India Data: भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने जीनोम इंडिया डेटा रिलीज कर दिया गया है. पीएम मोदी ने इसे रिसर्च की दुनिया में भारत का बड़ा कदम बताया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
PM Modi On Genome India Project (2)

जीनोम इंडिया डेटा जारी Photograph: (News Nation)

Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत ने बड़ा ही ऐतिहासिक कदम उठाया है. भारतीय वैज्ञानिकों की 5 साल की कड़ी मेहनत से तैयार ‘जीनोम इंडिया डेटा’ आज यानी गुरुवार को जारी कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर 'जीनोमिक्स डेटा कॉन्क्लेव' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजना जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान विभाग में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी. आइए जानते हैं जीनोम इंडिया डेटा जारी होने से देश को क्या फायदे होंगे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जानिए- कैसे तोड़ी नक्सलियों की कमर?

2020 में प्रोजेक्ट को दी गई थी मंजूरी

मोदी सरकार ने 2020 में जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. इसका मकसद भारतीयों की आनुवंशिक जांच व पहचान के लिए जीनोम इंडिया डेटा तैयार करना था. अब ये डेटा रिलीज किया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत ने शोध की दुनिया में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. 5 साल पहले जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी. कोविड से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे वैज्ञानिकों ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है.’ 

जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जीनोम इंडिया डेटा’ रिलीज होने पर खुशी जताई. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि 20 से अधिक शोध संगठनों ने शोध में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब परियोजना का डेटा भारतीय जैविक डेटा केंद्र में उपलब्ध है. यह परियोजना जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान विभाग में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी.’ बता दें कि जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट के तहत शोध संस्थानों ने देशभर में 83 जनसंख्या समूहों की आनुवंशिक जानकारी जुटाई है. उन्होंने बीस हजार से ज्यादा नमूने एकत्रित कर दस हजार जीनोम का बायो बैंक बनाया.

देश को होंगे ये फायदे?

जीनोम इंडिया डेटा रिलीज होने से देश को कई फायदें होंगे. जैसे देश में अब बीमारियों की भविष्यवाणी आसान होगी. मरीजों को सटीक दवा और जांच उपकरण मुहैया कराए जा सकेंगे. इसे जीनोम आधारित सटीक दवाओं को विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि अब बीमारियों के इलाज के देसी तरीके विकसित हो सकेंगे.

जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!

PM Narendra Modi India News in Hindi Genome genome sequencing Genome test national hindi news Genome Study Genomes change in India Latest India news in Hindi Genome India Data Genome India Project
Advertisment