Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!

Sheikh Hasina Visa: बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर है. भारत ने उनकी वीजा अवधि को बढ़ा दिया है. अब वे भारत में और दिन तक रह सकेंगी.

Sheikh Hasina Visa: बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर है. भारत ने उनकी वीजा अवधि को बढ़ा दिया है. अब वे भारत में और दिन तक रह सकेंगी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
sheikh hasina news

शेख हसीना Photograph: (Social Media)

Sheikh Hasina Visa: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक बार फिर भारत का साथ मिला है. भारत ने शेख हसीना की वीजा अवधि को बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर है. इसका मतलब ये हुआ कि शेख हसीना अभी और दिन तक भारत में रह सकेंगी. ऐसा कर भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार को झटका दिया है, क्योंकि वो भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है. वहीं, शेख हसीना के लिए ये राहतभरी खबर है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल

शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत का रुख

वहीं, शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत का रुख भी सामने आया है. शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत में बांग्लादेश की पूर्व राजदूत मशफी बिन्ते शम्स ने कहा, ‘अभी, शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन यह एकमात्र फैक्टर नहीं है, जिस पर दोनों देश काम कर रहे हैं. इस मुद्दे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को खराब नहीं किया है. दोनों देशों के सहयोग के बाद भी प्रत्यर्पण एक जटिल मामला है. (प्रत्यर्पण प्रक्रिया के लिए) कई बड़े राजनीतिक मुद्दे और द्विपक्षीय मुद्दे दांव पर हैं.’

जरूर पढ़ें: OMG! मेले में हिंसक हुआ हाथी, शख्स को उठाकर हवा में फेंका! कई अन्य को किया घायल, देखें Video

जरूर पढ़ें: One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक खत्म, सियासत तेज, जानिए- किस दल का क्या एजेंडा?

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी शेख हसीना के प्रत्यर्पण मामले पर अहम जानकारी दी थी. उन्होंने बताया, 'एक सप्ताह पहले, मैंने पुष्टि की थी कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संबंध में बांग्लादेश के अधिकारियों से एक पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, इस समय मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.' बता दें कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही शेख हसीना भारत में ही रह रही हैं. एक दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है.

जरूर पढ़ें: PM Modi का विशाखापट्टनम में रोड शो, चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण भी साथ, कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

national news INDIA latest-news-hindi Bangladesh National News In Hindi Sheikh Hasina muhammad yunus latest national news
      
Advertisment