/newsnation/media/media_files/2025/01/08/gSf6A18YwVWKLymyyxXX.jpg)
शेख हसीना Photograph: (Social Media)
Sheikh Hasina Visa: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक बार फिर भारत का साथ मिला है. भारत ने शेख हसीना की वीजा अवधि को बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर है. इसका मतलब ये हुआ कि शेख हसीना अभी और दिन तक भारत में रह सकेंगी. ऐसा कर भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार को झटका दिया है, क्योंकि वो भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है. वहीं, शेख हसीना के लिए ये राहतभरी खबर है.
जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल
#WATCH | Dhaka, Bangladesh | On extradition of Bangladesh's ousted PM Sheikh Hasina, former Deputy High Commissioner for Bangladesh to India, Mashfee Binte Shams, says, "... Right now, Sheikh Hasina's extradition is very important for the Bangladesh government but it is not the… pic.twitter.com/MytuL4BgC7
— ANI (@ANI) January 8, 2025
शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत का रुख
वहीं, शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत का रुख भी सामने आया है. शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भारत में बांग्लादेश की पूर्व राजदूत मशफी बिन्ते शम्स ने कहा, ‘अभी, शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन यह एकमात्र फैक्टर नहीं है, जिस पर दोनों देश काम कर रहे हैं. इस मुद्दे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को खराब नहीं किया है. दोनों देशों के सहयोग के बाद भी प्रत्यर्पण एक जटिल मामला है. (प्रत्यर्पण प्रक्रिया के लिए) कई बड़े राजनीतिक मुद्दे और द्विपक्षीय मुद्दे दांव पर हैं.’
जरूर पढ़ें: OMG! मेले में हिंसक हुआ हाथी, शख्स को उठाकर हवा में फेंका! कई अन्य को किया घायल, देखें Video
#WATCH | Delhi: On former Bangladesh PM Sheikh Hasina, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " A week before, I had confirmed that we had received a communication from the Bangladesh authorities in respect to former PM Sheikh Hasina. Further than that, I have nothing to add at… pic.twitter.com/EaTk6ejaWv
— ANI (@ANI) January 3, 2025
जरूर पढ़ें: One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक खत्म, सियासत तेज, जानिए- किस दल का क्या एजेंडा?
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी शेख हसीना के प्रत्यर्पण मामले पर अहम जानकारी दी थी. उन्होंने बताया, 'एक सप्ताह पहले, मैंने पुष्टि की थी कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संबंध में बांग्लादेश के अधिकारियों से एक पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, इस समय मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.' बता दें कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही शेख हसीना भारत में ही रह रही हैं. एक दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है.