/newsnation/media/media_files/2025/01/08/4LFCyYgUjk7Tw4TG1mEi.jpg)
हाथी ने कई लोगों को घायल किया Photograph: (X/@ANI)
Angry Elephant Video: केरल में एक भयावह घटनी हुई है. मेले में एक हाथी के हिंसक होने से कई लोग घायल गए हैं. दिल को झकझोर देने वाली ये घटना तिरुर के बीपी अंगदी गांव (BP Angadi) में घटित हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गुस्साए हाथी ने किस तरह से उत्पात मचाया. वीडियो में हाथी एक शख्स को उठाकर हवा में फेंकते हुए भी दिखता है! इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे और OMG कहने को मजबूर हो जाएंगे. आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप
कैसे हिंसक हुआ वीडियो
बीपी अंगदी गांव में इस समय पुथियांगडी वार्षिक 'नेरचा' उत्सव का आयोजन हो रहा है. सड़क किनारे सजे-धजे हाथी खड़े हुए थे. इन हाथियों के ऊपर महावत भी बैठे हुए थे. मौके पर लोगों की काफी भीड़ और शोर शराबा था. इस दौरान एक हाथी हिंसक हो गया और दौड़ते हुए एक शख्स को हवा में उठाकर फेंक दिया. इसके बाद गुस्साए हाथी ने कई अन्य लोगों को घायल कर दिया. इस पूरी घटना को आप सामने आए वीडियो साफ देख सकते हैं.
जरूर पढ़ें:China में HMPV Virus से कितना आतंक? Videos देख कांप जाएगी रूह, Corona जैसी महामारी की दस्तक?
यहां देखें- गुस्साए हाथी का आतंक
#WATCH | Malappuram, Kerala: Many people were injured when an elephant turned violent during Puthiyangadi annual 'nercha' at BP Angadi, Tirur
— ANI (@ANI) January 8, 2025
(Source: Taluk Disaster Response Force) pic.twitter.com/jlm7tCGTxf
जरूर पढ़ें: Odisha में पहली बार आयोजित होगा प्रवासी भारतीय दिवस, चल रहीं भव्य तैयारियां, जानिए- क्यों मनाया जाता?
मौके पर मच गई भगदड़
गुस्साए हाथी ने जैसे ही एक शख्स को हवा में उठाया. ये देख लोगों में हड़कंप मच गया और वे सभी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इसके बाद मौके पर भदगड़ मच गई. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान लोगों के बीच किस कधर हाथी को लेकर खौफ था. महावत ने गुस्साए हाथी को शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया.
जरूर पढ़ें: Sambhal Violence: एक और आरोपी अरेस्ट, CO अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली, जानिए- अभी कैसे हैं जिले के हालात?