/newsnation/media/media_files/2025/01/05/evBX7FiK5MTSxzOfOol4.jpg)
प्रवासी भारतीय दिवस Photograph: (X/ANI)
Pravasi Bharatiya Divas 2025: प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के आयोजन को लेकर बड़ी खबर है. ओडिशा के भुवनेश्वर में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित होगा. इसको लेकर भुवनेश्वर में भव्य तैयारियां चल रही हैं. इस वर्ष आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण होगा. आइए जानते हैं कि प्रवासी भारतीय दिवस भुवनेश्वर में किन तारीखों को आयोजित होगा और ये दिवस क्यों मनाया जाता है.
जरूर पढ़ें: JK News: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बोलेरो कार, 4 लोगों की मौत-2 अन्य लापता
प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कब
भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा. कार्यक्रम में दुनिया भर से ‘प्रवासी’ भारतीय शामिल होंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतियों की देश के विकास में उनके योगदान के लिए सराहना करेंगे. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा.
#WATCH | Bhubaneswar: Odisha Chief Secretary Manoj Ahuja says, "Pravasi Bharatiya Divas will be held in Odisha for the first time. PM Modi and various Union ministers will participate in the Pravasi Bharatiya Divas...Plenary sessions, cultural programs will also be organised.… https://t.co/d7Cb62Zrbepic.twitter.com/Q8CmcNRCuC
— ANI (@ANI) January 5, 2025
दिखेगी गजब की रौनक
प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के चलते भवुनेश्वर में गजब की रौनक दिखेगी. ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा, ‘प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार ओडिशा में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी और विभिन्न केंद्रीय मंत्री प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेंगे. पूर्ण सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. ओडिशा के लिए अपनी संस्कृति, परंपराओं को प्रदर्शित करने का यह एक शानदार अवसर है क्योंकि 'प्रवासी' भारतीय दुनिया भर से आएंगे.’
जरूर पढ़ें: China Dam Project: भारत की आपत्ति के बाद चीन की सफाई, दिया ये बड़ा आश्वासन, क्या दावे पर खरा उतरेगा ड्रैगन?
क्यों मनाया जाता है ये दिवस?
प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन जनवरी महीने में होता है. यह एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है. 9 जनवरी 1915 को राष्ट्रपति महात्मा गांधी साऊथ अफ्रीका से वापस आए थे. इसी उपलक्ष्य में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश के विकास में प्रवासी भारतीय लोगों के योगदान का सम्मान किया जाता है.