/newsnation/media/media_files/2025/01/05/1cLbN7RcSQaw24FdQnca.jpg)
किश्तवाड़ में बड़ा हादसा Photograph: (X/@ians_india)
JK Road Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा हो गया है.किश्तवाड़के पद्दार क्षेत्र के सन्यास इलाके में बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लोग लापता हो गए. मिसिंग लोगों की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा कार के खाई में गिरने की वजह से हुआ. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’
जरूर पढ़ें: Weather: IMD का बड़ा अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में मुश्किलें बढ़ाएगी 'मौसमी आफत', दिल्ली के लिए भी जरूरी सूचना
Jammu and Kashmir: At least four people died when a Bolero camper plunged into a deep gorge in the Massu-Padder area of Kishtwar. A rescue operation is ongoing. Authorities are verifying reports of two missing individuals pic.twitter.com/3qlJjfbR0k
— IANS (@ians_india) January 5, 2025
जरूर पढ़ें: अब AI फील्ड में भी बजेगा भारत का डंका, PM मोदी ने विशाल सिक्का संग की बड़ी प्लानिंग! जानिए- क्या हुई बातचीत?
मौके पर पहुंचा बचाव दल
कार के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही डीसी राजेश भवन, एमडीएम अमित भगत और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान चार लोगों के शव बरामद किए गए. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. उन्होंने भी बचाव दल की मदद की.
Jammu and Kashmir: A camper accident in Massu Paddar, Kishtwar, left six onboard; four bodies have been recovered, and two are missing. Leader of Opposition Sunil Sharma, DC Rajesh Shavan, and SDM Amit Bhagat arrived to oversee the rescue efforts pic.twitter.com/cQIBdENR4Q
— IANS (@ians_india) January 5, 2025
अभी भी लापता हैं दो लोग
वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पद्दार क्षेत्र के सन्यास में सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद डीसी किश्तवाड़ राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. वाहन में यात्रा कर रहे 4 यात्री मौके पर मृत पाए गए. ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.’ लापता लोगों की तलाश भी जारी है.
Saddened to learn just now that 4 of the passengers travelling in the vehicle have been found dead on the spot. Two other persons, including the driver, are not traced as yet. My sincere condolences to the bereaved families. Om Shanti 🙏🏻 https://t.co/113Y6N3Zo4
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 5, 2025