JK News: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बोलेरो कार, 4 लोगों की मौत-2 अन्य लापता

JK News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण हादसा हो गया. यात्रियों से भरी कार खाई में गिर गई है. इस दुखद हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं.

JK News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण हादसा हो गया. यात्रियों से भरी कार खाई में गिर गई है. इस दुखद हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Accident in Kishtwar

किश्तवाड़ में बड़ा हादसा Photograph: (X/@ians_india)

JK Road Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा हो गया है.किश्तवाड़के पद्दार क्षेत्र के सन्यास इलाके में बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लोग लापता हो गए. मिसिंग लोगों की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा कार के खाई में गिरने की वजह से हुआ. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’

Advertisment

जरूर पढ़ें: Weather: IMD का बड़ा अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में मुश्किलें बढ़ाएगी 'मौसमी आफत', दिल्ली के लिए भी जरूरी सूचना

जरूर पढ़ें: अब AI फील्ड में भी बजेगा भारत का डंका, PM मोदी ने विशाल सिक्का संग की बड़ी प्लानिंग! जानिए- क्या हुई बातचीत?

मौके पर पहुंचा बचाव दल

कार के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही डीसी राजेश भवन, एमडीएम अमित भगत और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान चार लोगों के शव बरामद किए गए. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. उन्होंने भी बचाव दल की मदद की.   

जरूर पढ़ें: Atul Subhash suicide case: पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीनों आरोपियों को मिली जमानत, बेंगलुरु कोर्ट ने दी राहत

अभी भी लापता हैं दो लोग

वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पद्दार क्षेत्र के सन्यास में सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद डीसी किश्तवाड़ राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. वाहन में यात्रा कर रहे 4 यात्री मौके पर मृत पाए गए. ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.’ लापता लोगों की तलाश भी जारी है.

जरूर पढ़ें: Trump के शपथ ग्रहण से पहले India आएंगे अमेरिकी NSA, दौरे पर टिकीं दुनिया की निगाहें, जानिए- क्यों अहम?

jammu-kashmir Road Accident jk news in hindi J&k News state News in Hindi JK News Today
Advertisment