/newsnation/media/media_files/2025/01/05/0wUtBUGgEuu9ysyqS7uO.jpg)
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी Photograph: (Social Media)
Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार पहाड़ी राज्यों में मौसमी आफत और मुश्किलें बढ़ाएगी. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कल यानी सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसलिए दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लोगों पर सर्दी का सितम और बढ़ेगा.
जरूर पढ़ें: China का लद्दाख में 2 नई काउंटी बनाने का ऐलान, जानिए- क्या इस मुद्दे पर विवाद, India ने दिया करारा जवाब
IMD ने जारी किया क्या अलर्ट?
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा, 'अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अगले 48 घंटों तक हमारे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र पर रहेगा. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बर्फबारी की उम्मीद है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां होने की उम्मीद है.'
#WATCH | Delhi | On weather update in North India, IMD Scientist Dr Naresh Kumar says, "Western Disturbances that are active there now in Afghanistan and adjoining areas are having an impact over our North-West region for the next 48 hours. Moderate to heavy snowfall is expected… pic.twitter.com/GLjHwHoPdS
— ANI (@ANI) January 5, 2025
किन-किन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में कल यानी सोमवार को बारिश होने का अनुमान है. साथ ही कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है.
Rainfall Warning : 05th January 2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2025
वर्षा की चेतावनी : 05th जनवरी 2025
Press Release Link (04-01-2025): https://t.co/icpI7C6CvY#rainfallwarning#IMDWeatherUpdate#stayalert#staysafe#JammuandKashmir#himachal#mausam@moesgoi@ndmaindia@DDNational@airnewsalerts@HPSDMA… pic.twitter.com/8x7Oip17p7